रोहतक (हरियाणा) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रोहतक में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि सिख विरोधी दंगे के लिए कांग्रेस के छोटे-बड़े नेता जिम्मेवार हैं. साथ ही पीएम मोदी ने प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा का नाम लिये बिना उनपर हमला बोला. आतंकवाद के मुद्दे पर भी पीएम मोदी ने कांग्रेस को निशाने पर लिया और इसके लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया.
देश की सबसे तेज ट्रेन वंदे भारत हो या आपके हाथ में मोबाइल फ़ोन, आज ये सब भारत में ही बन रहा है।
अब भारत ने जल, थल, नभ के साथ साथ अंतरिक्ष में भी सर्जिकल स्ट्राइक करने की क्षमता प्राप्त कर ली है: पीएम मोदी #JitegaModiJitegaBharat pic.twitter.com/D7wYL158eU
— BJP (@BJP4India) May 10, 2019
अपनी सरकार का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बीते पांच वर्ष में भारत ने जो कुछ हासिल किया, उसका श्रेय आपके एक वोट को जाता है. यह आपके वोट की ताकत है. अगर आपने 2014 में दिल्ली में एक मजबूत और ईमानदार सरकार न बनायी होती तो यह सब संभव नहीं होता.
आज देश की सबसे तेज ट्रेन ‘वंदे भारत’ हो या आपके हाथ में मोबाइल फ़ोन, आज यह सब भारत में ही बन रहा है. अब भारत ने जल, थल, नभ के साथ- साथ अंतरिक्ष में भी सर्जिकल स्ट्राइक करने की क्षमता प्राप्त कर ली है. आज पूरी दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ती अर्थव्यवस्था भारत है. 2014 में भारत आर्थिक ताकत के रूप में दुनिया में 11वें नंबर था, आज छठे नंबर पर है और पांचवें नंबर पर आने की कोशिश कर रहा है.