मंडी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि देश पर सबसे ज्यादा समय तक राज करने वाली कांग्रेस कितनी असंवेदनशील रही है, उसका प्रतीक सिख दंगों पर कल बोले गए तीन शब्द हैं- ‘हुआ तो हुआ’. पीएम मोदी ने कहा कि यह शब्द कांग्रेस का चरित्र, मानसिकता और इरादा को दर्शाता है.
PM Modi addresses public meeting at Mandi, HP. Dial 9345014501 to listen LIVE. #JitegaModiJitegaBharat https://t.co/gOkhdWl3RK
— BJP (@BJP4India) May 10, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उक्त बातें हिमाचल प्रदेश के मंडी में आयोजित एक चुनावी रैली में कही. उन्होंने कहा कि आपके स्नेह और वोट ने मुझे प्रधानमंत्री बनाया था और एक बार फिर मैं आपसे वही स्नेह और आशीर्वाद मांगने आया हूं.