अखिलेश ने भाजपा के वादे पर किया पलटवार : मूर्ति की बजाय स्कूल, अस्पताल और सड़कें बनवाना करूंगा पसंद

संत कबीर नगर : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इलाहाबाद में निषादराज की 80 फुट ऊंची मूर्ति स्थापित करने के भाजपा के वादे पर पलटवार करते हुए शुक्रवार को कहा कि वे इसकी बजाय वह लोगों के बेहतर भविष्य के लिये स्कूल, अस्पताल और सड़कें बनवाना पसंद करेंगे. इसे भी देखें : बोले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2019 6:02 PM

संत कबीर नगर : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इलाहाबाद में निषादराज की 80 फुट ऊंची मूर्ति स्थापित करने के भाजपा के वादे पर पलटवार करते हुए शुक्रवार को कहा कि वे इसकी बजाय वह लोगों के बेहतर भविष्य के लिये स्कूल, अस्पताल और सड़कें बनवाना पसंद करेंगे.

इसे भी देखें : बोले अखिलेश यादव- भाजपा के साथ जनता का समर्थन नहीं, यूपी में उसे केवल एक सीट मिलेगी

अखिलेश ने ट्वीट में कहा कि वे (भाजपा) 34 करोड़ रुपये की मूर्ति लगायेंगे. उसका ठेका संघ (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के किसी सदस्य को दिलायेंगे. सामान चीन से मंगाएंगे. देखने का टिकट लगायेंगे और इसी तरह आपको झूठ बोलकर अमीरों को और अमीर बनायेंगे.

उन्होंने इसी ट्वीट में आगे कहा कि हम स्कूल, अस्पताल और सड़कें बनवाकर सबके लिए एक बेहतर भविष्य बनायेंगे. अखिलेश ने यह ट्वीट भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के गुरुवार को इलाहाबाद के शृंगवेरपुर में निषादराज की 80 फुट ऊंची मूर्ति की स्थापना किये जाने के वादे पर किया है.

मालूम हो कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर और सुलतानपुर में आयोजित रैलियों में कहा था कि उस स्थान पर जहां भगवान राम ने केवट के पांव धोए थे, वहां योगी आदित्यनाथ सरकार निषादराज की 80 फुट ऊंची मूर्ति बनवायेगी. शृंगवेरपुर में 34 करोड़ रुपये से यह मूर्ति निषादराज की स्मृति में लगायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version