पुरी : CycloneFani ने पुरी के जगन्नाथ और कोणार्क मंदिर को भी नुकसान पहुंचाया है. उक्त जानकारी डीजी एएसआई उषा शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि तूफान से मंदिर को मामूली नुकसान हुआ है, मसलन कहीं-कहीं प्लास्टर उखड़ गये हैं, नुकसान का जायजा लेने के बाद एक टीम गठित कर दी गयी है, जो मंदिर को हुए नुकसान की मरम्मत जल्द करवायेगी. उषा शर्मा ने बताया कि मंदिर की मरम्मत का काम रथयात्रा के पहले पूरा कर लिया जायेगा.
Usha Sharma, DG ASI on condition of Jagannath temple in Puri post #CycloneFani: There was some damage to the structure of temple like bits of plaster coming off. We've set up a team,I assure you that we'll complete the works which are essential, much before the 'rath yatra'(10.5) pic.twitter.com/F9pAJfQrdR
— ANI (@ANI) May 10, 2019
उषा शर्मा ने कोणार्क मंदिर को हुए नुकसान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यहां भी थोड़ा-बहुत नुकसान हुआ है. मंदिर के बागीचे में अधिक क्षति हुई है, लेकिन हमने मरम्मत के काम को युद्ध स्तर पर करने का आदेश दे दिया है और जल्दी ही यह काम पूरा कर लिया जायेगा.