CycloneFani ने पुरी के जगन्नाथ और कोणार्क मंदिर को भी पहुंचाया नुकसान, जानें कितनी हुई क्षति

पुरी : CycloneFani ने पुरी के जगन्नाथ और कोणार्क मंदिर को भी नुकसान पहुंचाया है. उक्त जानकारी डीजी एएसआई उषा शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि तूफान से मंदिर को मामूली नुकसान हुआ है, मसलन कहीं-कहीं प्लास्टर उखड़ गये हैं, नुकसान का जायजा लेने के बाद एक टीम गठित कर दी गयी है, जो मंदिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2019 10:52 AM

पुरी : CycloneFani ने पुरी के जगन्नाथ और कोणार्क मंदिर को भी नुकसान पहुंचाया है. उक्त जानकारी डीजी एएसआई उषा शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि तूफान से मंदिर को मामूली नुकसान हुआ है, मसलन कहीं-कहीं प्लास्टर उखड़ गये हैं, नुकसान का जायजा लेने के बाद एक टीम गठित कर दी गयी है, जो मंदिर को हुए नुकसान की मरम्मत जल्द करवायेगी. उषा शर्मा ने बताया कि मंदिर की मरम्मत का काम रथयात्रा के पहले पूरा कर लिया जायेगा.

उषा शर्मा ने कोणार्क मंदिर को हुए नुकसान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यहां भी थोड़ा-बहुत नुकसान हुआ है. मंदिर के बागीचे में अधिक क्षति हुई है, लेकिन हमने मरम्मत के काम को युद्ध स्तर पर करने का आदेश दे दिया है और जल्दी ही यह काम पूरा कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version