संबित का सिद्धू पर हमला, कहा- मोदी जी काले अंग्रेज और सोनिया जी हिंदुस्तानी? ये कहां का न्याय है?

नयी दिल्ली : भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पूर्व क्रिकेटर और पंजाब सरकार के कबीना मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर जोरदार हमला किया. उन्होंने सिद्धू के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि सिद्धू ने मोदी जी और हिन्दुस्तानियों को काला अंग्रेज कहा है. मैं आपसे पूछता हूं, मोदी जी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2019 1:38 PM

नयी दिल्ली : भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पूर्व क्रिकेटर और पंजाब सरकार के कबीना मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पर जोरदार हमला किया. उन्होंने सिद्धू के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि सिद्धू ने मोदी जी और हिन्दुस्तानियों को काला अंग्रेज कहा है. मैं आपसे पूछता हूं, मोदी जी काले अंग्रेज और सोनिया जी हिंदुस्तानी? ये कहां का न्याय है? मोदी जी काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं, मोदी जी काले हैं तो क्या हुआ गरीबों के रखवाले हैं.

आगे पात्रा ने कहा कि सिद्धू ने कहा है कि मोदी जी उस नयी-नवेली दुल्हन की तरह हैं जो रोटी कम बेलती हैं और चूड़ियां ज्यादा खनकाती हैं. इस एक ही वाक्य में सिद्धू जी ने कांग्रेस कि मानसिकता को दिखाया है कि कांग्रेस पार्टी रेसिस्ट भी है और सेक्सिस्ट भी…आज देश की महिलाएं आगे बढ़ रहीं हैं.

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि 23 मई को चुनाव परिणाम के साथ ही यह रंग उतर जायेगा. संबित पात्रा ने सवाल किया कि नवजोत सिंह सिद्धू अभी तक सैम पित्रोदा के 1984 सिख दंगों पर दिए बयान को लेकर कुछ क्यों नहीं बोले? ‘टाइम’ पत्रिका में प्रधानमंत्री मोदी से जुड़े लेख के संदर्भ में पात्रा ने कहा कि पाक लेखक इस लेख के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहा है और राहुल गांधी इसे ट्वीट कर रहे हैं.

क्या कहा था सिद्धू ने
सिद्धू ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए शुक्रवार को इंदौर की एक सभा में उनकी तुलना ऐसी दुल्हन से की है जो काम कम करती है, चूड़ियां ज्यादा खनकाती है. उन्होंने जनता से ‘काले अंग्रेज’ को सत्ता से बाहर करने की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस देश को आजादी देने वाली पार्टी है. यह मौलाना आजाद , महात्मा गांधी की पार्टी है. उन्होंने गोरों से आजादी दी थी और तुम इंदौरवालो अब काले अंग्रेजों से इस देश को आजादी दिलाने का करो. इन चोर चौकीदारों से इस देश को निजात दिलाओ.

Next Article

Exit mobile version