सिद्धारमैया ने दी सफाई – मैंने जदएस से इस्तीफा नहीं दिया, निष्कासित किया गया
बेंगलुरु : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शनिवार को स्पष्ट किया कि उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने जदएस से निष्कासित किया था. सिद्धारमैया ने कलबुर्गी में पत्रकारों से कहा, वे (भाजपा) पूछते हैं कि सिद्धारमैया ने जदएस को क्यों छोड़ दिया और कांग्रेस में शामिल हो गये. मैंने जदएस को नहीं छोड़ा, मुझे […]
बेंगलुरु : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शनिवार को स्पष्ट किया कि उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने जदएस से निष्कासित किया था.
सिद्धारमैया ने कलबुर्गी में पत्रकारों से कहा, वे (भाजपा) पूछते हैं कि सिद्धारमैया ने जदएस को क्यों छोड़ दिया और कांग्रेस में शामिल हो गये. मैंने जदएस को नहीं छोड़ा, मुझे निष्कासित कर दिया गया था. आपको सच्चाई पता होनी चाहिए. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पार्टी उम्मीदवार सुभाष राठौड़ के लिए प्रचार कर रहे थे जो चिंचोली विधानसभा क्षेत्र से उप-चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर 19 मई को उपचुनाव होगा. कांग्रेस के असंतुष्ट विधायक उमेश जाधव के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के लिए विधानसभा से इस्तीफा दिये जाने के बाद चिंचोली सीट रिक्त हुई थी. जाधव ने गुलबर्गा से लोकसभा चुनाव लड़ा जहां उनका सीधा मुकाबला कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे से था.