”आप” उम्मीदवार का बेटा बना व्हिसल ब्लोअर : बताया- पिता ने चुनाव लड़ने के लिए सीएम केजरीवाल को दिये छह करोड़
नयी दिल्ली : दिल्ली में चुनाव के ठीक एक दिन पहले आम आदमी पार्टी (आप) के पश्चिम दिल्ली से उम्मीदवार बलबीर सिंह जाखड़ के बेटे के इस दावे से नया राजनीतिक विवाद पैदा हो गया कि उनके पिता ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को छह करोड़ रुपये दिये थे. हालांकि, जाखड़ […]
नयी दिल्ली : दिल्ली में चुनाव के ठीक एक दिन पहले आम आदमी पार्टी (आप) के पश्चिम दिल्ली से उम्मीदवार बलबीर सिंह जाखड़ के बेटे के इस दावे से नया राजनीतिक विवाद पैदा हो गया कि उनके पिता ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को छह करोड़ रुपये दिये थे. हालांकि, जाखड़ ने बेटे के बयान को झूठ करार दिया. उन्होंने कहा कि बेटे के साथ उनके संबंध ठीक नहीं रहे हैं. आप उम्मीदवार जाखड़ के बेटे उदय जाखड़ ने यह दावा किया था.
इसे भी देखें : आम आदमी पार्टी के एक और विधायक भाजपा में शामिल
बलबीर सिंह ने संवाददाता सम्मेलन कर बेटे की बात से इनकार करते हुए कहा कि उनका बेटा कभी उनके साथ नहीं रहा. उन्होंने कहा कि उनके तलाक के बाद उनका बेटा अपने नाना-नानी के साथ रहता था. जाखड़ ने कहा कि यह कदम राजनीति से प्रेरित हो सकता है. जब यह संवाददाता सम्मेलन शुरू होने वाला था, तभी तीन पुलिसकर्मी आप मुख्यालय पहुंचे और उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों से उसे तत्काल रोकने के लिए कहा, जिस पर किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया.
इसके बाद पुलिसकर्मियों ने संवाददाता सम्मेलन का वीडियो बनाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया और दरवाजा बंद कर दिया गया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें संवाददाता सम्मेलन के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद वे आप पदाधिकारियों को आगाह करने पहुंचे कि वे संवाददाता सम्मेलन नहीं कर सकते और यह आचार संहिता का उल्लंघन है.
उन्होंने बताया कि उन्होंने घटना की जानकारी चुनाव आयोग को दे दी है. हालांकि, पार्टी ने कहा कि आचार संहिता का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है, क्योंकि उसने अपना चुनाव चिह्न ढंक रखा था तथा पार्टी ने वोट के लिए कोई अपील नहीं की है, बस एक स्पष्टीकरण दिया है.