15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिद्धू की सभा में दिखाये गये काले झंडे, भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच पथराव, 11 गिरफ्तार

रतलाम (मध्य प्रदेश) : कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की रतलाम जिले के आलोट में शनिवार को होने वाली सभा में काले झंडे दिखाने आये भाजपा कार्यकर्ताओं एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच पथराव हो गया, जिसमें कुछ लोगों को मामूली रूप से चोटें आई हैं. इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. […]

रतलाम (मध्य प्रदेश) : कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की रतलाम जिले के आलोट में शनिवार को होने वाली सभा में काले झंडे दिखाने आये भाजपा कार्यकर्ताओं एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच पथराव हो गया, जिसमें कुछ लोगों को मामूली रूप से चोटें आई हैं.


इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. घटना के बाद सिद्धू इस सभा में नहीं आये. नगर पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने मीडिया को बताया, इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार कर धारा 188 एवं 353 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है.

उन्होंने कहा कि लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया. जैन ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने जनपद अध्यक्ष कालूसिंह परिहार सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया है.उन्होंने कहा कि जिले के आलोट विक्रम क्लब मैदान में शनिवार को उज्जैन संसदीय सीट के कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू के आने से पहले ही भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा काले झंडे दिखाने से विवाद बढ़ गया.

भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया. इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी पत्थर बरसाए. इस घटना में कुछ लोगों को मामूली रूप से चोटें आयी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें