मोदी सरकार में नंबर दो के नेता नहीं हैं राजनाथ!
नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी सरकार में प्रधानमंत्री के बाद किसी को नंबर दो के नेता का दर्जा नहीं दिया गया है.मोदीआजब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील रवाना हुए,लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में नंबर दो की कमान किसी नेता को नहीं दी गई है. हालांकि कल संसदीय दल के नेता के चुनाव के बाद […]
नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी सरकार में प्रधानमंत्री के बाद किसी को नंबर दो के नेता का दर्जा नहीं दिया गया है.मोदीआजब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील रवाना हुए,लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में नंबर दो की कमान किसी नेता को नहीं दी गई है.
हालांकि कल संसदीय दल के नेता के चुनाव के बाद साफ लग रहा था कि गृह मंत्री को ही मोदी के बाद नंबर दो का दर्जा मिलेगा. गौरतलब हो कि शनिवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह को लोकसभा का उपनेता और वित्त मंत्री अरुण जेटली को राज्यसभा का उपनेता चुना गया. विशेषज्ञों के अनुसार प्रोटोकॉल के तहत लोकसभा का उपनेता नंबर दो की हैसियत रखता है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ब्रिक्स के पांच देशों के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज ब्राजील रवाना हो गये हैं.