लोकसभा चुनाव छठा चरण : 59 सीटों पर वोट आज, भोपाल में दिग्विजय और प्रज्ञा ठाकुर के बीच कड़ी टक्कर
नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत रविवार को सात राज्यों की 59 सीटों पर मतदान होगा. करीब 10.16 करोड़ मतदाता कुल 979 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे. इस चरण में सबसे हाइप्रोफाइल सीट भोपाल मानी जा रही है, जिस पर देशभर की नजर है. यहां कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह […]
नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत रविवार को सात राज्यों की 59 सीटों पर मतदान होगा. करीब 10.16 करोड़ मतदाता कुल 979 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे. इस चरण में सबसे हाइप्रोफाइल सीट भोपाल मानी जा रही है, जिस पर देशभर की नजर है. यहां कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और भाजपा की साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के
बीच कांटे की टक्कर है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्रियों राधामोहन सिंह, हर्षवर्धन और मेनका गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव व कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे वरिष्ठ नेताओं की चुनावी किस्मत का फैसला भी इवीएम में कैद होगा. रविवार को जहां दिल्ली व हरियाणा की सभी 17 सीटों पर चुनाव संपन्न हो जायेगा. वहीं, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश में छठे दौर के बाद एक और चरण (7वां) का चुनाव होगा. त्रिपुरा पश्चिम सीट के लिए पुनर्मतदान भी होगा. खास बात यह है कि इस फेज में भाजपा के समक्ष अपने पिछले रिकॉर्ड को दोहराने की चुनौती है. पार्टी ने 2014 में 35.8 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 59 सीटों में से 44 पर जीत दर्ज की थी. एनडीए की सहयोगी लोजपा व अपना दल को भी एक-एक सीट मिली थी. वहीं, कांग्रेस ने मात्र दो सीटों पर विजयी रही थी.
पूर्वांचल में प्रियंका की भी होगी कड़ी परीक्षा
उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल की 14 सीटों पर भी इस चरण में मतदान होगा. यह राउंड भाजपा, कांग्रेस व सपा-बसपा तीनों के लिए अहम है. हालांकि, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की इस राउंड में अग्नि परीक्षा है, क्योंकि पार्टी ने पूर्वी यूपी की बागडोर प्रियंका को सौंप रखी है. पिछली बार भाजपा ने यूपी की इन 14 में से 12 सीटों पर कब्जा किया था.
बंगाल में टीएमसी-भाजपा में टक्कर
पश्चिम बंगाल की बात करें, तो इस चरण में आठ सीटों पर वोट पड़ेंगे. ये सभी सीटें झारखंड सीमा से सटी हैं. 2014 में सभी सीटों पर टीएमसी ने कब्जा किया था. हालांकि, 2018 के पंचायत चुनावों में भाजपा का प्रदर्शन अच्छा रहा था. बिहार में भी मामला दिलचस्प है. यहां भाजपा ने तीन सीटिंग सीटें सहयोगी जेडीयू को दिया है.
छठा चरण
10.16 करोड़ कुल वोटर
5.42 करोड़ पुरुष
4.74 करोड़ महिला
3,307 थर्ड जेंडर
979 उम्मीदवार
769 निर्दलीय
1.13 लाख मतदान केंद्र
सात राज्य
राज्यसीट
यूपी 14
एमपी 08
हरियाणा 10
दिल्ली07
झारखंड04
बिहार08
प बंगाल 08
यह भी जानें
34 सीट रेड अलर्ट घोषित
20 % उम्मीदवारों पर आपराधिक केस
3.41 करोड़ है उम्मीदवारों की औसत संपत्ति