केजरीवाल ने कहा,भूख हड़ताल से कोई फायदा नहीं

नयी दिल्ली: आमरण अनशन पर बैठे शिक्षकों से अपनी हडताल समाप्त करने का अनुरोध करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि भूख हडताल से उन्हें कोई लाभ नहीं मिला और इसी कारण वह अंतत: राजनीति में आ गये. विभिन्न सरकारी स्कूलों में कार्यरत ‘ऑल गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन’ के कुछ शिक्षक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2014 9:29 PM

नयी दिल्ली: आमरण अनशन पर बैठे शिक्षकों से अपनी हडताल समाप्त करने का अनुरोध करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि भूख हडताल से उन्हें कोई लाभ नहीं मिला और इसी कारण वह अंतत: राजनीति में आ गये.

विभिन्न सरकारी स्कूलों में कार्यरत ‘ऑल गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन’ के कुछ शिक्षक करीब तीन सप्ताह से धरना पर बैठे हैं. इन्हें प्रतिदिन के हिसाब से पारिश्रमिक मिलता है.

हडताली शिक्षक करीब 10,200 शिक्षकों की सेवा के नवीनीकरण, योजना के तहत चयन में अधिकतम आयु सीमा को बढाने और समूह के लिए निश्चित वेतन तय करने की मांग कर रहे हैं. इनमें से कुछ लोगों ने अपनी मांगे पूरी होने तक आमरण अनशन शुरु किया है.केजरीवाल ने अनशन पर बैठे शिक्षकों से आज भेंट कर उन्हें अपना उपवास तोडने के लिए मनाने का प्रयास किया.

शिक्षकों ने जब पूछा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री उनके लिए क्या कर सकते हैं, केजरीवाल ने कहा कि वह उन सभी के साथ धरना पर बैठ सकते हैं लेकिन इससे उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी.

जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों से केजरीवाल ने कहा, ‘‘भूख हडताल से आपको कोई लाभ नहीं होगा. अपने शरीर को कष्ट ना दें. मैंने यह काम 15 दिन तक किया था और उसके बाद मैंने अंतत: राजनीति में आने का फैसला किया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि यहां बैठ कर आपको भाजपा सरकार से कोई लाभ नहीं मिलने वाला है. आप सभी राज्यपाल या मंत्री से मिलें.’’

Next Article

Exit mobile version