खंडवा में पीएम मोदी की रैली, कहा- हवन करें या जनेऊ दिखाएं, नहीं बचेगी कांग्रेस

खंडवाः एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत भोपाल में दिग्विजय सिंह की किस्मत ईवीएम कैद हो रही थी तो दूसरी तरफ खंडवा पहुंचे पीएम मोदी उन्हें घेर रहे थे. खंडवा में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने दिग्विजय सिंह और कांग्रेस पर करारा हमला किया. लोकसभा चुनाव के अंतिम पड़ाव से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2019 5:29 PM

खंडवाः एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत भोपाल में दिग्विजय सिंह की किस्मत ईवीएम कैद हो रही थी तो दूसरी तरफ खंडवा पहुंचे पीएम मोदी उन्हें घेर रहे थे. खंडवा में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने दिग्विजय सिंह और कांग्रेस पर करारा हमला किया. लोकसभा चुनाव के अंतिम पड़ाव से पहले जुबानी जंग तेज हो गयी है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति के लिए हमारी धार्मिक विरासत को बदनाम करने के लिए हिंदू आतंकवाद’ का षड्यंत्र रचा. खंडवा के छैगांव माखन में पार्टी प्रत्याशी नंदकुमार सिंह चौहान के लिए प्रचार करने आये मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. कहा कि पाकिस्तान के पाले पोसे आतंकी जब यहां हमला करते थे तो ये (कांग्रेसी) निर्दोषों को जेल में ठूंस देते थे. उन्होंने कहा कि इन्होंने हिन्दू आतंकवाद का कुतर्क गढ़ने के लिये हमारी महान परंपरा को बदनाम करने का गंभीर षडयंत्र रचा और वो भी सिर्फ और सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करने के लिये.

पीएम मोदी ने कहा कि इसी का जवाब आज इनको (कांग्रेस) मिल रहा है. उन्होंने कहा कि ये कितने हवन करा दें, जनेऊ दिखा दें, ये पुलिस को भी भगवा ड्रेस सिलवा दें, लेकिन भगवा में जो दाग लगाने की इन्होंने कोशिश की है, साजिश की है, उस पाप से ये कांग्रेस, ये महामिलावटी कभी बच नहीं पायेगें. मोदी ने आगे कहा कि भाइयों एवं बहनों इन खोटी नीयत वालों से सावधान रहना चाहिये. इनको अगर जरा भी मौका मिला तो ये भारत की सुरक्षा को खतरे में डाल देंगे. उन्होंने कहा कि देश सुरक्षित नहीं होगा तो विकसित भी नहीं होगा. विकास के लिये पहली शर्त सुरक्षा होती है. मिलावटी सरकार, खिचड़ी सरकार तो सुरक्षा बिल्कुल नहीं दे सकती है.

पीएम मोदी ने कहा कि 1984 में जो दंगे हुए, सिखों के साथ अत्याचार हुआ, कत्लेआम हुआ. ये कहते हैं कि हुआ तो हुआ. भोपाल में हजारों लोगों के जहरीली गैस के हवाले कर दिया गया, कई पीढियों को बर्बाद कर दिया गया. इस कांड के गुनाहगारों को भगा दिया गया. अगर आज उनको पूछोगे तो यही कहेंगे कि हुआ तो हुआ. लोग मरे तो मरे.

Next Article

Exit mobile version