‘डी’ मतदाता का असम हिरासत शिविर में निधन

तेजपुर : असम के तेजपुर केंद्रीय कारागार के हिरासत शिविर में एक ‘डी’ (संदिग्ध) मतदाता की बिस्तर से गिरने के बाद मौत हो गयी. जेल प्राधिकारियों ने यहां बताया कि वासुदेव विश्वास (58) को रविवार को कनकलता सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. असम में ‘डी’ मतदाता वे होते हैं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2019 12:16 PM

तेजपुर : असम के तेजपुर केंद्रीय कारागार के हिरासत शिविर में एक ‘डी’ (संदिग्ध) मतदाता की बिस्तर से गिरने के बाद मौत हो गयी. जेल प्राधिकारियों ने यहां बताया कि वासुदेव विश्वास (58) को रविवार को कनकलता सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी.

असम में ‘डी’ मतदाता वे होते हैं, जो अपनी भारतीय नागरिकता के पक्ष में सबूत नहीं पेश कर पाते. सोनितपुर के पुलिस अधीक्षक संजीत कृष्णन ने बताया कि विश्वास वर्ष 2016 से हिरासत शिविर में था. उन्होंने बताया कि उसका उसके ‘डी’ मतदाता दर्जे के संबंध में एक विदेशी न्यायाधिकरण में मुकदमा चल रहा था.

कृष्णन ने बताया कि विश्वास अस्थमा से पीड़ित था और इसके लिए उसका उपचार चल रहा था. उसे पहले उपचार के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कृष्णन ने बताया कि विश्वास का शव रुपाही भेजा गया है. विश्वास रुपाही का रहने वाला था.

Next Article

Exit mobile version