ICICI-वीडियोकॉन कर्ज धोखाधड़ी मामले में चंदा कोचर ईडी में पेश
नयी दिल्ली: आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) चंदा कोचर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर में पूछताछ के लिए पहुंच गई हैं. कोचर पर बैंक कर्ज धोखाधड़ी और धनशोधन के आरोप में मुकदमा दर्ज है. उनसे ईडी ने आईसीआईसीआई बैंक और वीडियोकॉन कर्ज मामले में 11 बजे से पूछताछ हो […]
नयी दिल्ली: आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) चंदा कोचर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर में पूछताछ के लिए पहुंच गई हैं. कोचर पर बैंक कर्ज धोखाधड़ी और धनशोधन के आरोप में मुकदमा दर्ज है. उनसे ईडी ने आईसीआईसीआई बैंक और वीडियोकॉन कर्ज मामले में 11 बजे से पूछताछ हो रही है. सूत्रों के अनुसार अर्थशोधन निवारण अधिनियम के तहत कोचर का बयान रिकॉर्ड किया जाएगा.
बता दें कि ईडी ने चंदा कोचर, उनके परिवार और वीडियोकॉन समूह के वेणुगोपाल धूत के मुंबई और औरंगाबाद ठिकानों पर छापेमारी की थी. प्रवर्तन निदेशालय ने इस साल की शुरुआत में चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर, धूत और अन्य के खिलाफ आईसीआईसीआई द्वारा वीडियोकॉन समूह को 1,875 करोड़ रुपये के ऋण को मंजूरी देने के मामले में कथित अनियमितताओं और भ्रष्टाचार की जांच के लिए पीएमएलए के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया था. इसके बाद ईडी ने सबूतों की तलाश के लिए एक मार्च को छापेमारी भी की थी.