पित्रोदा को फोन कर कहा आपको शर्म आनी चाहिए, 84 दंगे के बयान पर माफी मांगें: राहुल गांधी

फतेहगढ़: लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी चरण के मतदान से पहले 1984 सिख विरोधी दंगा लगातार चर्चा में बना हुआ है. इस विषय को लेकर भाजपा और कांग्रेस में जुबानी जंग छिड़ी हुई है. इस बीच सोमवार को पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2019 2:46 PM
फतेहगढ़: लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी चरण के मतदान से पहले 1984 सिख विरोधी दंगा लगातार चर्चा में बना हुआ है. इस विषय को लेकर भाजपा और कांग्रेस में जुबानी जंग छिड़ी हुई है. इस बीच सोमवार को पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मामले में थोड़ी ठंडक लाने की कोशिश की है. उन्होंने सैम पित्रोदा के ‘जो हुआ से हुआ’ बयान का खंडन किया. राहुल गांधी ने कहा कि पित्रोदा ने जो भी बोला वो गलत बोला. उन्‍होंने कहा, पित्रोदा ने 1984 के दंगे पर जो कुछ कहा वह गलत था. मैंने फोन कर उनको कहा कि आपको ऐसी टिप्पणी पर शर्म आनी चाहिये. आपको ऐसी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिये.
बता दें, पीएम मोदी व अन्य विरोधी दल दंगों को लेकर दिए पित्रोदा के बयान पर कांग्रेस को लगातार घेर रहे थे. अपने इस रैली में राहुल गांधी पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे. कहा कि पांच साल पहले मोदी जी पीएम बने. तीन चार बड़े वादे किये,लेकिन एक भी वादे को पूरा नहीं किया. मोदी ने बेरोजगारी मिटाने का वादा किया था, लेकिन रोजगार वालों को भी बेरोजगार बना दिया. 56 इंच का सीने वाला कहता था सभी के खाते में 15 लाख आएंगे, लेकिन यह वादा भी पूरा नहीं हुआ. राहुल ने कहा कि नोटबंदी अगर काले धन के खिलाफ लड़ाई थी तो गरीब लाइन में क्यों दिखे.

Next Article

Exit mobile version