PM ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा – भारत के हर घर से चल रही है मोदी लहर
रतलाम (मप्र)/सोलन (हिमाचल)/बठिंडा (पंजाब) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तीन राज्यों में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि भारत के हर घर से ‘मोदी लहर’ चल रही है. उन्होंने 1984 के सिख विरोधी दंगों के मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी तेज हमला किया. राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रोदा के […]
रतलाम (मप्र)/सोलन (हिमाचल)/बठिंडा (पंजाब) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तीन राज्यों में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि भारत के हर घर से ‘मोदी लहर’ चल रही है. उन्होंने 1984 के सिख विरोधी दंगों के मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी तेज हमला किया.
राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रोदा के ‘हुआ तो हुआ’ वाले बयान पर उठे विवाद के संदर्भ में मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष से कहा कि उन्हें, इस मामले में पित्रोदा के बयान पर डांटने का दिखावा करने के बजाय खुद पर शर्म आनी चाहिए. प्रधानमंत्री ने पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत सरकारों पर रक्षा सौदों का इस्तेमाल पार्टी के लिए ऑटोमेटेड टेलर मशीनों (एटीएम) की तरह करने का आरोप भी लगाया. मोदी ने मध्य प्रदेश के रतलाम, हिमाचल प्रदेश के सोलन और पंजाब के बठिंडा में जनसभाओं को संबोधित किया जहां 19 मई को सातवें और आखिरी चरण में मतदान होगा. प्रधानमंत्री ने 2014 के लोकसभा चुनाव की तरह इस बार ‘मोदी लहर’ नहीं होने के दावों को खारिज कर दिया. उन्होंने रतलाम की रैली में कहा, हर घर से (मोदी) लहर चल रही है. पंडित दावा कर रहे हैं कि कोई मोदी लहर नहीं है. दिल्ली से खबरें चलवायी जा रही हैं. शुरू में उन्होंने कहा कि कोई लहर नहीं है. अब मतदान प्रतिशत पहले से ज्यादा है. तो अब वे चिंतित हैं.
उन्होंने कहा, उन्हें पता नहीं है कि दो तरह के लोग हैं जो रिकाॅर्ड बना रहे हैं. मेरे युवा मित्र जो पहली बार मतदान कर रहे हैं और मेरी माताएं-बहनें जिन्होंने अपने भाई को चुनने का मन बना लिया है जो बलात्कार के दोषियों को मौत की सजा का प्रावधान लेकर आया. मोदी ने अपने इस दावे को दोहराया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने युद्धपोत आईएनएस विराट का इस्तेमाल पिकनिक के लिए किया था. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि जब इस पर सवाल उठने लगे तो कांग्रेस ने कहा ‘हुआ तो हुआ.’ मोदी ने रतलाम निवासी लेफ्टिनेंट कमांडर धर्मेंद्र सिंह चौहान की शहादत का भी जिक्र किया जो हाल ही में युद्धपोत आईएनएस विक्रमादित्य पर आग से लड़ते हुए मारे गये. उन्होंने कहा, दूसरी तरफ नामदार परिवार है, जिन्होंने पिकनिक के लिए युद्धपोत का इस्तेमाल किया. जब इस बारे में सवाल उठाये गये तो बेशर्मी से कहते हैं कि ‘हुआ तो हुआ’.
मोदी ने कहा कि आतंकवादी और नक्सली हमलों में जवार मारे गये, लेकिन कांग्रेस कहती रही ‘हुआ तो हुआ’. उन्होंने कहा, यह केवल तीन शब्द नहीं हैं, बल्कि यह तो कांग्रेस का अहंकार है. यह कांग्रेस की विचारधारा है. लेकिन, जनता अब इन महामिलावटी लोगों को कह रही है अब बहुत हुआ, इनफ इज इनफ. रतलाम-झाबुआ लोकसभा क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे मोदी ने कहा कि बोफोर्स तोप घोटाला, पनडुब्बी घोटाला, हेलीकाॅप्टर घोटाला, राष्ट्रमंडल खेल घोटाला, 2जी घोटाला, भोपाल जहरीली गैस कांड, जवानों को बुलेट प्रुफ जैकेट नहीं देने, आतंकवाद और नक्सलवाद में जवानों और लोगों की जान जाने जैसे सभी मामलों में कांग्रेस का एक ही जवाब होता है हुआ तो हुआ.
मोदी ने बठिंडा में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस 50 सीटें जीतने तक के लिए भी संघर्ष कर रही है, क्योंकि कांग्रेस नेता भ्रमित (कन्फ्यूज) हैं और उनकी सोच बिखरी हुई (डिफ्यूज) है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल का अहंकार चरम पर है. मोदी ने कहा कि राहुल गांधी को 84 के दंगों के मामले में दिये बयान पर कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा को डांटने का दिखावा करने के बजाय खुद इस पर शर्म करनी चाहिए. पित्रोदा ने 84 के दंगों पर एक संवाददाता के प्रश्न का उत्तर देते हुए पिछले हफ्ते कहा था, हुआ तो हुआ. पित्रोदा ने बाद में कहा था कि उनके शब्दों का गलत मतलब निकाला गया है. मोदी ने कहा, 1984 के दंगों के पीड़ितों को न्याय नहीं दिला पाने पर नामदार को खुद शर्म आनी चाहिए. आज मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि वे इस तरह से जख्मों पर कब तक नमक छिड़कते रहेंगे.
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में सोमवार को एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, कांग्रेस की पिछली सरकारों के दौरान भारत रक्षा बलों की 70 फीसदी जरूरतों के लिए विदेशों पर निर्भर था. यह जानबूझकर किया गया था, क्योंकि रक्षा सौदे कांग्रेस के लिए एटीएम की तरह थे.