चुनाव दर चुनाव बढ़ रहे दागी और करोड़पति उम्मीदवार, बिहार में 30 व झारखंड में 23 फीसदी प्रत्याशी आपराधिक छवि वाले

नयी दिल्ली : एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अपराधिक छवि, वित्तीय स्थिति, शिक्षा को लेकर सोमवार को जारी रिपोर्ट चुनाव में धनबल और बाहुबल के बढ़ते प्रयोग की ओर इशारा करती है. एडीआर ने कुल 8049 उम्मीदवारों में से 7928 उम्मीदवारों के हलफनामे का विश्लेषण करने के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2019 5:51 AM
नयी दिल्ली : एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अपराधिक छवि, वित्तीय स्थिति, शिक्षा को लेकर सोमवार को जारी रिपोर्ट चुनाव में धनबल और बाहुबल के बढ़ते प्रयोग की ओर इशारा करती है.
एडीआर ने कुल 8049 उम्मीदवारों में से 7928 उम्मीदवारों के हलफनामे का विश्लेषण करने के बाद पाया कि कुल 2297 यानी 29 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं. इस चुनाव में 1500 (19 फीसदी) उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले और 1070 (13 फीसदी) के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले चल रहे हैं.
बिहार में 30 व झारखंड में 23 फीसदी प्रत्याशी आपराधिक छवि वाले
बिहार में 30 फीसदी, झारखंड में 23 फीसदी, यूपी में 23 फीसदी, बंगाल में 26 फीसदी, केरल में 32 फीसदी उम्मीदवार आपराधिक छवि वाले हैं. कुल 265 संसदीय क्षेत्र में लगभग 49 फीसदी ऐसे हैं, जहां तीन से अधिक उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. 2014 में यह संख्या 245 और 2009 में 196 थी. मौजूदा चुनाव में 677 राजनीतिक दल हैं, जबकि 2014 में 464 थी.
हर साल बढ़ी दागियों की संख्या
चुनाव उम्मीदवार दागी गंभीर आरोप
2019 7928 1500 1070
2014 8205 1404 908
2009 7810 1158 608
600 से अघिक पर अपराधिक केस
पार्टी उम्मीदवार दागी गंभीर आरोप
भाजपा 433 175 124
कांग्रेस 419 164 107
बसपा 381 85 61
सीपीआइ 69 40 24
निर्दलीय 3370 400 292
करोड़पति की संख्या लगातार बढ़ी
चुनाव उम्मीदवार करोड़पति
2019 7928 2297
2014 8205 2217
2009 7810 1249
भाजपा के 361 उम्मीदवार करोड़पति
पार्टी उम्मीदवार 20192014
भाजपा 433 361 309
कांग्रेस 419 348 366
बसपा 381 127 162
सीपीआइ 69 25 17
निर्दलीय 33 70 506
इस आम चुनाव के तीन सबसे अमीर उम्मीदवार
उम्मीदवार पार्टी सीट (राज्य)कुल संपत्ति
रमेश कुमार वर्मा निर्दलीय पाटलिपुत्र (बिहार)1107
कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी कांग्रेस चेवेल्ला (तेलंगाना)895
नकुलनाथ कांग्रेस छिंदवाड़ा (मप्र)660
* संपत्ति करोड़ रुपये में

Next Article

Exit mobile version