बोले केजरीवाल- पंजाब में कांग्रेस से नहीं चाहता था गठबंधन, भाजपा को हराना मकसद
नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि लोगों को ‘आप’ से बहुत उम्मीदें हैं. पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लोगों से जो वादा किया था वह पूरा नहीं किया. केजरीवाल ने कहा कि मैं पंजाब […]
नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि लोगों को ‘आप’ से बहुत उम्मीदें हैं. पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लोगों से जो वादा किया था वह पूरा नहीं किया.
केजरीवाल ने कहा कि मैं पंजाब में कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं चाहता था. लोग आम आदमी पार्टी से प्यार करते हैं और उम्मीद करते हैं. पंजाब में लोगों को दिल्ली जैसी सरकार चाहिए. लोग कह रहे हैं कि पंजाब में दिल्ली जैसा काम हो. स्कूल और स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार हो. उन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्रेस ने झूठे वादे करके सत्ता पायी. किसानों का कर्ज माफ नहीं किया गया. राज्य के मुख्यमंत्री से लोग निराश हुए हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि आप कितनी सीटें जीतेगी यह नहीं कह सकता लेकिन पंजाब में पार्टी अच्छी सीटें लोकसभा चुनाव में लाने जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह देश के लिए खतरा हैं. दोनों दोबारा सत्ता में दोबारा आये तो संविधान बदल देंगे. हम भाजपा को पराजित करना चाहते हैं. इसलिए कांग्रेस से गठबंधन की बात की थी.
केजरीवाल ने कहा कि भगवंत मान पंजाब में हमारे सबसे चर्चित चेहरे हैं. वह इस बार रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेंगे.