‘रडार’ पर वार : राहुल गांधी ने मोदी से पूछा सवाल, क्या खराब मौसम में विमान रडार की पहुंच से बाहर हो जाते हैं?
नीमच (मध्यप्रदेश) : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पर तंज करते हुए उनसे पूछा, मोदी जी, जब भारत में बारिश होती है तो क्या सभी विमान रडार से अदृश्य हो जाते हैं? आप यह बताइए कि क्या खराब मौसम और बारिश के दौरान क्या सभी विमान रडार की पहुंच […]
नीमच (मध्यप्रदेश) : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पर तंज करते हुए उनसे पूछा, मोदी जी, जब भारत में बारिश होती है तो क्या सभी विमान रडार से अदृश्य हो जाते हैं? आप यह बताइए कि क्या खराब मौसम और बारिश के दौरान क्या सभी विमान रडार की पहुंच से बाहर हो जाते हैं?
Congress President Rahul Gandhi in Neemuch, MP: Narendra Modi told officers and Air Chief of Air Force, "It'll be beneficial, radar won't be able to track aircraft in bad weather". Narendra Modi ji, whenever it rains in India, do all the aircraft disappear from the radar? pic.twitter.com/xsS1DDN2Oy
— ANI (@ANI) May 14, 2019
राहुल गांधी ने कहा, मोदी जी आपने सिखाया कि आम कैसे खाते हैं, आपने लोगों को कुर्ता काटना सिखा दिया, अब आप देश को बताइए कि आपने बेरोजगार युवाओं के लिए क्या किया. आपने गरीबों को न्याय दिलाने के लिए क्या किया?