मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए रूपाणी ने महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की
उज्जैन (मध्यप्रदेश) :गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी मंगलवार को उज्जैन स्थित प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर गये और वहां बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना कर नरेन्द्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने की कामना की. उज्जैन जिले के भाजपा अध्यक्ष विवेक जोशी ने बताया, ‘‘रूपाणी आज उज्जैन के महाकालेशवर मंदिर में दर्शन करने गये. उन्होंने वहां बाबा महाकाल की […]
उज्जैन (मध्यप्रदेश) :गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी मंगलवार को उज्जैन स्थित प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर गये और वहां बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना कर नरेन्द्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने की कामना की. उज्जैन जिले के भाजपा अध्यक्ष विवेक जोशी ने बताया, ‘‘रूपाणी आज उज्जैन के महाकालेशवर मंदिर में दर्शन करने गये.
उन्होंने वहां बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना कर भाजपा की मजबूत सरकार बनने और मोदीजी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने की कामना की.” जोशी ने बताया कि वह मंदिर में सात मिनट से अधिक समय तक रहे. बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद रूपाणी ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘केवल मोदीजी ही देश को मजबूत सरकार दे सकते हैं और देश के विकास को और आगे ले जा सकते हैं.