पंजाब : अपने ही राज्य में चुनाव प्रचार से सिद्धू बेदखल

अमृतसर : पंजाब के कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू अपने गृह राज्य में पार्टी के लिए प्रचार नहीं कर सकेंगे. यह फैसला किसी और का नहीं, बल्कि खुद उनकी पार्टी का है. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने उन्हें प्रचार नहीं करने की हिदायत दे दी है. इस बात का खुलासा उनकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2019 7:38 AM
अमृतसर : पंजाब के कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू अपने गृह राज्य में पार्टी के लिए प्रचार नहीं कर सकेंगे. यह फैसला किसी और का नहीं, बल्कि खुद उनकी पार्टी का है. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने उन्हें प्रचार नहीं करने की हिदायत दे दी है.
इस बात का खुलासा उनकी पत्नी नवजोत कौर ने मंगलवार को किया. कौर भाजपा की पूर्व विधायक हैं. पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि सिद्धू की सेहत ठीक नहीं है. लिहाजा उन्हें प्रचार करने की इजाजत नहीं मिल रही है. भीड़ को आकर्षित करने में माहिर सिद्धू सोमवार को पंजाब में राहुल की हुई दो रैलियों में भी शामिल नहीं हुए थे.
सिद्धू के कार्यालय ने सोमवार को कहा था कि लगातार बोलते रहने के कारण उनका गला खराब हो गया है, मगर अब उनकी पत्नी ने असली वजह का खुलासा कर दिया है. हालांकि कौर ने सिद्धू को पंजाब में प्रचार करने की अनुमति नहीं देने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पार्टी की राज्य प्रभारी आशा कुमारी को जिम्मेवार ठहराया है.
कहा, कैप्टन ने अमृतसर से मेरा टिकट टिकट काटा. उन्होंने सिद्धू के चुनाव प्रचार पर रोक लगाये जाने पर तंज कसते हुए कहा कि जब कैप्टन ने पहले ही कह दिया है कि पंजाब से हम सभी 13 सीटें जीत रहे हैं, तो फिर प्रचार करने का मतलब क्या रह जाता है? गौरतलब है कि अमरिंदर सिंह और सिद्धू के मनमुटाव की खबरें पहले भी सुर्खियों में रही हैं.

Next Article

Exit mobile version