कर्नाटक: होटलों में ठहरे थे कांग्रेस-जेडीएस के नेता, चुनाव आयोग ने मारा छापा, ले गये बर्तन

बेंगलुरु : चुनाव आयोग के एक दस्ते ने आयकर एवं प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के साथ मिल कर हुब्बल्ली के दो होटलों में मंगलवार को छापेमारी की. इन होटलों में राज्य के मंत्री डी के शिवकुमार और कांग्रेस एवं जद (एस) के कुछ नेता ठहरे हुए थे. अधिकारियों ने होटल के कमरों से सोने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2019 7:52 AM

बेंगलुरु : चुनाव आयोग के एक दस्ते ने आयकर एवं प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के साथ मिल कर हुब्बल्ली के दो होटलों में मंगलवार को छापेमारी की. इन होटलों में राज्य के मंत्री डी के शिवकुमार और कांग्रेस एवं जद (एस) के कुछ नेता ठहरे हुए थे.

अधिकारियों ने होटल के कमरों से सोने के बर्तन और अन्य सामग्रियां जब्त की जो मतदाताओं को कथित तौर पर घूस देने के मकसद से रखी गई थीं. ये छापेमारी कुंडगोल सीट पर उपचुनाव के सिलसिले में की गयी जो मौजूदा विधायक सी एस शिवल्ली के निधन के बाद रिक्त हो गयी थी.

सरकारी सूत्रों के मुताबिक दस्ते ने दो होटलों पर छापेमारी की। कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने बताया कि एक होटल में छापेमारी जल्द समाप्त हो गयी थी जबकि अन्य में यह लंबी चली. कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री डी के शिवकुमार (कांग्रेस) इनमें से एक होटल में ठहरे हुए थे.

मंत्री ने कहा कि आयकर अधिकारियों ने मेरे कमरे के साथ-साथ कांग्रेस के अन्य कैडर के कमरों में भी छापेमारी की. सरकारी सूत्रों ने कहा कि यह छापेमारी चुनाव संबंधी कदाचार को रोकने के लिए की गयी. कर्नाटक की चिंचोली एवं कुंडगोल विधानसभा सीटों पर 19 मई को चुनाव है और मतगणना 23 मई को लोकसभा चुनाव की मतगणना के साथ होगी.

Next Article

Exit mobile version