कश्मीरी पंडितों ने काला दिवस मनाया
जम्मू: कश्मीर घाटी में आज जहां अलगाववादियों ने शहादत दिवस और हडताल मनाने का आह्वान किया वहीं कश्मीरी पंडितों के कई संगठनों ने कश्मीरी पंडितों की संपत्ति की लूट का दिन बता कर ‘काला दिवस’ मनाया. कश्मीरी पंडितों के संगठनों के मंच पनून कश्मीर ने यहां प्रेस क्लब के बाहर प्रदर्शन किया. पनून कश्मीर के […]
जम्मू: कश्मीर घाटी में आज जहां अलगाववादियों ने शहादत दिवस और हडताल मनाने का आह्वान किया वहीं कश्मीरी पंडितों के कई संगठनों ने कश्मीरी पंडितों की संपत्ति की लूट का दिन बता कर ‘काला दिवस’ मनाया.
कश्मीरी पंडितों के संगठनों के मंच पनून कश्मीर ने यहां प्रेस क्लब के बाहर प्रदर्शन किया. पनून कश्मीर के अध्यक्ष अश्विनी कुमार च्रंगू ने कहा कि कश्मीरी पंडित समुदाय 1931 से ही इसे काला दिन के रुप में मनाते हैं.च्रंगु ने कहा, ‘‘उस दिन घाटी में हिंदू समुदाय बडे पैमाने पर लूट, आगजनी, हत्या और नरसंहार से गुजरा.’’ च्रुंगु के साथ विहिप नेता रमाकांत दूबे, ऑल स्टेट कश्मीरी पंडित कान्फ्रेंस अध्यक्ष आर के रैना, एआईकेपीसी अध्यक्ष एचएन जट्टू और स्थानीय संगठनों के अनेक नेता थे.
इस बीच, शहादत दिवस के अवसर पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला कब्रिस्तान गए और शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की. विपक्षी पीडीपी के नेता एवं सांसद तारिक हमीद कर्रा समेत अनेक नेताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.उधर, श्रीनगर में अलगाववादी समूहों ने 1931 में डोगरा बलों के हाथों मारे गए 22 कश्मीरियों की याद में शहादत दिवस मनाया और हडताल का आह्वान किया.अधिकारियों ने बताया कि घाटी के ज्यादातर हिस्सों में दुकानें बंद रहीं.