असम : गुवाहाटी के जू रोड में एक मॉल के बाहर ग्रेनेड ब्लास्ट, 6 लोग घायल
असम : गुवाहाटी के जू रोड स्थित एक मॉल के बाहर बुधवार रात करीब 8 बजे विस्फोट हुआ, जिसमें छह लोग घायल हो गये हैं. सभी घायलों को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर घटना स्थल पर मौजूद पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेरा बंदी दी है. गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त […]
असम : गुवाहाटी के जू रोड स्थित एक मॉल के बाहर बुधवार रात करीब 8 बजे विस्फोट हुआ, जिसमें छह लोग घायल हो गये हैं. सभी घायलों को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इधर घटना स्थल पर मौजूद पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेरा बंदी दी है. गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त दीपक कुमार घटना के संबंध में बताया कि रात 8 बजे ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ., जिसमें छह लोग घायल हैं. जांच की जा रही है.
Assam: Six people injured in explosion outside a mall on Zoo road in Guwahati, area cordoned off, police present at the spot; injured persons referred to Guwahati Medical College Hospital pic.twitter.com/PotXVWsVFh
— ANI (@ANI) May 15, 2019