Loading election data...

हल्दीराम के खाने में मिली ‘मरी हुई छिपकली”, तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल

नागपुर : नागपुर में खाद्य पदार्थों की दिग्गज कंपनी हल्दीराम के एक आउटलेट पर एक व्यक्ति के खाने में कथित तौर पर मरी हुई छिपकली मिली. खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. यह घटना मंगलवार सुबह अजानी चौराहा स्थित आउटलेट में हुई. ‘वड़ा सांभर’ में मिली मृत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2019 8:06 AM

नागपुर : नागपुर में खाद्य पदार्थों की दिग्गज कंपनी हल्दीराम के एक आउटलेट पर एक व्यक्ति के खाने में कथित तौर पर मरी हुई छिपकली मिली. खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. यह घटना मंगलवार सुबह अजानी चौराहा स्थित आउटलेट में हुई.

‘वड़ा सांभर’ में मिली मृत छिपकली की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी.

एफडीए (नागपुर) के सहायक आयुक्त मिलिंद देशपांडे ने बताया, “वर्धा से एक व्यक्ति एवं उसके साथ आई एक महिला ने वड़ा सांभर का ऑर्डर दिया. लेकिन खाते वक्त व्यक्ति को खाने में मरी हुई छिपकली मिली. उन्होंने इसकी जानकारी आउटलेट के सुपरवाइजर को दी जिसने बाद में उसे फेंक दिया.”

उन्होंने बताया, “दोनों को बाद में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और बुधवार को उन्हें छुट्टी दी गयी.” हालांकि दोनों ने इस बारे में न मीडिया से बात की और न ही कोई शिकायत दर्ज करायी.

देशपांडे ने कहा, ‘‘एफडीए को शाम को इस बारे में सूचना दी गयी जिसके बाद हम तत्काल हल्दीराम के आउटलेट पर गये और निरीक्षण किया. हमें रसोई में कुछ गड़बड़ी मिली. रसोई की खिड़की पर जाली नहीं थी.”

देशपांडे ने बताया कि एफडीए ने तब तक के लिए उस आउटलेट को बंद कर दिया है जब तक कि वे खाद्य सुरक्षा एवं मानक नियमन 2011 का अनुपालन नहीं करते. हल्दीराम के एक वरिष्ठ अधिकारी से इस बारे में संपर्क करने पर उन्होंने पीटीआई से कहा कि उन्हें ग्राहक के दावे पर संदेह है. उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हमने उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया. उन्हें 24 घंटे निगरानी में रखा गया और उनकी मेडिकल रिपोर्ट सामान्य रहीं. उन्हें छुट्टी दे दी गयी.”

Next Article

Exit mobile version