बच्ची से बलात्कार के बाद हुए विरोध प्रदर्शन में घायल युवक की मौत
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के पाटन में तीन वर्षीय बच्ची से बलात्कार के खिलाफ हुए प्रदर्शनों के दौरान संघर्षों में गंभीर रूप से घायल एक युवक की यहां अस्पताल में मौत हो गयी. अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि गंभीर रूप से घायल अरशद डार की बुधवार देर रात एसकेआईएमएस अस्पताल में मौत […]
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के पाटन में तीन वर्षीय बच्ची से बलात्कार के खिलाफ हुए प्रदर्शनों के दौरान संघर्षों में गंभीर रूप से घायल एक युवक की यहां अस्पताल में मौत हो गयी. अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि गंभीर रूप से घायल अरशद डार की बुधवार देर रात एसकेआईएमएस अस्पताल में मौत हो गयी.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग पर पाटन में सोमवार को हुए प्रदर्शनों के दौरान संघर्ष में एक अधिकारी समेत 45 से अधिक सुरक्षाकर्मी और सात आम नागरिक घायल हो गये थे. उन्होंने बताया कि युवाओं ने उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले में कई स्थानों पर सुरक्षा बलों पर पथराव किया था.
ज्ञात हो कि 20 वर्षीय युवक द्वारा पिछले महीने बच्ची का कथित बलात्कार किये जाने की घटना के बाद कश्मीर में हिंसक प्रदर्शन हुए थे. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की तेज गति से जांच के लिए एक विशेष जांच दल गठित किया गया है.