BJP कैंडिडेट साध्वी का कमल हासन को जवाब, कहा – नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, हैं और रहेंगे

आगर मालवा (मध्यप्रदेश) : भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी एवं मालेगांव बम धमाकों की आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बृहस्पतिवार को कहा कि नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, हैं और रहेंगे. हालांकि, प्रज्ञा द्वारा दिये गये बयान से भाजपा ने यह कहते हुए किनारा कर लिया है कि देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2019 5:04 PM

आगर मालवा (मध्यप्रदेश) : भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी एवं मालेगांव बम धमाकों की आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बृहस्पतिवार को कहा कि नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, हैं और रहेंगे. हालांकि, प्रज्ञा द्वारा दिये गये बयान से भाजपा ने यह कहते हुए किनारा कर लिया है कि देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का हत्यारा (नाथूराम गोडसे) देशभक्त नहीं हो सकता है.

देवास लोकसभा सीट पर 19 मई को होने वाले चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशी महेंद्र सोलंकी के समर्थन में आगर मालवा में रोडशो कर रही प्रज्ञा ने एक सवाल के जवाब में स्थानीय न्यूज चैनल से कहा, नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, हैं और रहेंगे. उन्होंने कहा, गोडसे को आतंकी बोलने वाले खुद के गिरेबां में झांककर देखें. प्रज्ञा ने कहा, अबकी बार चुनाव में ऐसा बोलने वालों को जवाब दे दिया जायेगा. उनसे सवाल किया गया था कि कुछ दिन पहले कमल हासन ने गोडसे को देश का पहला हिंदू आतंकवादी कहा था, इस पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है. मालूम हो कि कुछ दिन पहले मक्कल नीधि मैयम (एमएनएम) के संस्थापक एवं मशहूर अभिनेता कमल हासन ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे के संदर्भ में विवादित बयान देते हुए कहा था कि ‘आजाद भारत का पहला चरमपंथी एक हिंदू था.’

प्रज्ञा वर्ष 2008 में हुए मालेगांव विस्फोट मामले में आरोपी हैं और फिलहाल जमानत पर हैं. भोपाल लोकसभा सीट पर प्रज्ञा का मुख्य मुकाबला कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह से है. इस सीट पर 12 मई को मतदान हो चुका है और अब वह पार्टी के अन्य प्रत्याशियों के लिए प्रदेश में प्रचार कर रही हैं. इसी बीच, मध्यप्रदेश भाजपा मीडिया सेल प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने कहा, भाजपा प्रज्ञा के बयान से सहमत नहीं है. पार्टी उनसे पूछेगी की उन्होंने किस परिप्रेक्ष्य में ऐसा बयान दिया है. जिसने महात्मा गांधी की हत्या की हो, वह देशभक्त हो ही नहीं सकता.

Next Article

Exit mobile version