लश्कर ने दिया निर्देश,पकड़ें जायें तो उम्र बतायें 18 से कम

श्रीनगर/नयी दिल्ली:पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा ने जम्मू-कश्मीर में अपने कार्यकर्ताओं से कहा है कि अगर वे सुरक्षाकर्मियों द्वारा पकड़े जाते हैं, तो वे अपनी उम्र 18 वर्ष से कम बतायें. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि गिरफ्तार किये गये मोहम्मद नवीद जट उर्फ अबु हनाजला ने लश्कर ए तैयबा की इस रणनीति का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2014 6:41 AM

श्रीनगर/नयी दिल्ली:पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा ने जम्मू-कश्मीर में अपने कार्यकर्ताओं से कहा है कि अगर वे सुरक्षाकर्मियों द्वारा पकड़े जाते हैं, तो वे अपनी उम्र 18 वर्ष से कम बतायें. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि गिरफ्तार किये गये मोहम्मद नवीद जट उर्फ अबु हनाजला ने लश्कर ए तैयबा की इस रणनीति का खुलासा किया है.

हनाजला की उम्र पता करने के लिए परीक्षण किया गया, क्योंकि उसने जांचकर्ताओं को अपनी उम्र 17 वर्ष बतायी थी. निरंतर पूछताछ के बाद जट ने कहा कि सीमापार के उसके ‘आकाओं’ ने उसे अपनी उम्र 17 वर्ष बताने को कहा था. हालांकि, जांच में जट की उम्र 22 साल निकली.

जट ने कहा कि लश्कर द्वारा अपने नये सदस्यों से कहा कि उन्हें 18 वर्ष से कम उम्र वाले लड़के की तरह व्यवहार करना है, ताकि उनके खिलाफ मामला भारतीय दंड संहिता नहीं, बल्कि किशोर न्याय अधिनियम के तहत दर्ज हो. किशोर न्याय अधिनियम में अधिकतम सजा तीन वर्ष की है.

Next Article

Exit mobile version