Advertisement
”देशभक्त गोडसे” बयान पर साध्वी प्रज्ञा ने मांगी माफी, कहा- मैं पार्टी लाइन पर चलूंगी
भोपालः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे पर दिए गये विवादित बयान पर मचे बवाल के बाद भोपाल लोकसभा सीट की भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने माफी मांग ली है. गुरुवार को गोडसे को देशभक्त बताने के कुछ ही घंटों बाद साध्वी प्रज्ञा ने अपने इस बयान को वापस लेते हुए इसे […]
भोपालः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे पर दिए गये विवादित बयान पर मचे बवाल के बाद भोपाल लोकसभा सीट की भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने माफी मांग ली है. गुरुवार को गोडसे को देशभक्त बताने के कुछ ही घंटों बाद साध्वी प्रज्ञा ने अपने इस बयान को वापस लेते हुए इसे निजी बयान बताया और इसके लिए माफी मांगी. उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर पार्टी लाइन पर चलेंगी. नाथूराम गोडसे को लेकर दिए बयान बयान के बाद प्रज्ञा की देशभर में किरकरी हो गई थी. भाजपा ने उसके इस बयान से दूरी बना ली थी, जबकि विपक्षी दलों ने इसकी घोर निंदा करने के साथ-साथ इस बयान को देशद्रोही बयान तक बता दिया था.
मध्य प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष विजेश लुनावत ने गुरुवार रात एक वीडियो जारी किया जिसमें प्रज्ञा कह रही हैं, ‘यह मेरा निजी बयान था. मैं रोड शो कर रही थी. इस दौरान मुझे भगवा आतंकवाद के बारे में प्रश्न पूछा गया. यह मेरा त्वरित जवाब था क्योंकि मैं रास्ते में थी. मैं किसी की भावना को ठेस नहीं पहुंचाना चाहती थी. मेरे बयान से अगर किसी की भावना को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगती हूं’. वीडियो में उन्होंने कहा कि मैं गांधी जी का बहुत सम्मान करती हूं. गांधी जी ने जो देश के लिए किया है उसे भुलाया नहीं जा सकता है. मैंने टीवी नहीं देखा है लेकिन जो पार्टी लाइन है, भाजपा का निष्ठावान कार्यकर्ता होने के नाते मैं भी उस पर चलूंगी. उन्होंने कहा कि मैं इस बयान के लिए माफी मांगती हूं.
देवास लोकसभा सीट पर 19 मई को होने वाले चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशी महेन्द्र सोलंकी के समर्थन में आगर मालवा में रोड शो कर रहीं प्रज्ञा ने एक सवाल के जवाब में स्थानीय न्यूज चैनल से कहा था, ‘नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, हैं और रहेंगे. गोडसे को आतंकी बोलने वाले खुद के गिरेबान में झांक कर देखें. अबकी बार चुनाव में ऐसा बोलने वालों को जवाब दे दिया जाएगा।’ इस चैनल के पत्रकार ने प्रज्ञा से सवाल किया था कुछ दिन पहले कमल हासन ने गोडसे को देश का पहला हिन्दू आतंकवादी कहा था, इस पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है.
मालूम हो कि कुछ दिन पहले मक्कल नीधि मैयम (एमएनएम) के संस्थापक एवं मशहूर अभिनेता कमल हासन ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे के संदर्भ में विवादित बयान देते हुए कहा था कि ‘आजाद भारत का पहला चरमपंथी एक हिंदू था।’ प्रज्ञा वर्ष 2008 में हुए मालेगांव विस्फोट मामले में आरोपी हैं और फिलहाल जमानत पर है. भोपाल लोकसभा सीट पर प्रज्ञा का मुख्य मुकाबला कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह से है. इस सीट पर 12 मई को मतदान हो चुका है और अब वह पार्टी के अन्य प्रत्याशियों के लिए प्रदेश में प्रचार कर रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement