मोदी सरकार बताये, 47 रुपये में कौन जिंदा रह सकता है?

नयी दिल्ली : हाल ही में रंगराजन पैनल ने गरीबी पर रिपोर्ट पेश की. रिपोर्ट के मुताबिक, शहरी क्षेत्रों में 47 रु पये प्रतिदिन के हिसाब से खर्च करनेवाला शख्स गरीबी रेखा से ऊपर है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस वक्त देश में करीब 30 फीसदी आबादी गरीबी रेखा से नीचे है. लेकिन, सच्चाई कुछ अलग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2014 6:42 AM

नयी दिल्ली : हाल ही में रंगराजन पैनल ने गरीबी पर रिपोर्ट पेश की. रिपोर्ट के मुताबिक, शहरी क्षेत्रों में 47 रु पये प्रतिदिन के हिसाब से खर्च करनेवाला शख्स गरीबी रेखा से ऊपर है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस वक्त देश में करीब 30 फीसदी आबादी गरीबी रेखा से नीचे है. लेकिन, सच्चाई कुछ अलग ही है. इकोनॉमिक टाइम्स ने देश के चार बड़े शहरों का सर्वे किया है. इसमें ध्यान रखा गया कि जीने के लिए कम से कम खाना और न्यूनतम साधन का इस्तेमाल करके एक व्यक्ति एक दिन में कितना खर्च कर सकता है. आइये जानते हैं…

* दिल्ली: 25 रुपये नाश्ते पर खर्च,20 रुपये दोपहर का भोजन,30 रुपये यातायात भाड़ा,05 रुपये शाम में चाय,20 रुपये रात का खाना,20 रुपये रहने का किराया

– कुल खर्च : 120 रुपये प्रतिदिन

* मुंबई: 18 रुपेय नाश्ते पर खर्च,15 रुपये दोपहर का भोजन,20 रुपये यातायात भाड़ा,06 रुपये शाम में चाय,20 रुपये रात का खाना,20 रुपये रहने का किराया

– कुल खर्च : 99 रुपये प्रतिदिन

* बेंगलुरु: 20 रुपये नाश्ते पर खर्च,30 रुपये दोपहर का भोजन,26 रुपये यातायात भाड़ा,06 रुपये शाम में चाय,15 रुपये रात का खाना,22 रुपये रहने का किराया

– कुल खर्च : 119 रुपये प्रतिदिन

चेन्नई: 06 रुपये नाश्ता (अम्मा कैंटीन), 05 रुपये लंच(अम्मा कैंटीन),24 रुपये यातायात भाड़ा,05 रुपये शाम में चाय,15 रुपये रात का खाना,08 रुपये रहने का किराया

* कुल खर्च : 63 रुपये प्रतिदिन

Next Article

Exit mobile version