राहुल गांधी का कटाक्ष, कहा- नोटबंदी भयंकर गलती, पूरे कैबिनेट को पीएम मोदी ने किया ताले में बंद

सोलन: हिमाचल के सोलन में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि जीएसटी से व्यापारी परेशान हैं लेकिन इन्हें किसी भी बात की चिंता नहीं है. मोदी ने अभी तक अपनी गलती नहीं मानी है. नोटबंदी मोदी सरकार की भयंकर गलती थी. इससे पूरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2019 1:45 PM

सोलन: हिमाचल के सोलन में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि जीएसटी से व्यापारी परेशान हैं लेकिन इन्हें किसी भी बात की चिंता नहीं है. मोदी ने अभी तक अपनी गलती नहीं मानी है. नोटबंदी मोदी सरकार की भयंकर गलती थी. इससे पूरे हिंदुस्तान को चोट पहुंची. आरबीआइ से पूछे बिना नोटबंदी की गयी. इस वक्त पीएम मोदी ने पूरे कैबिनेट को ताले में बंद कर दिया था.

राहुल गांधी ने कहा कि आज संवैधानिक संस्था खतरे में हैं. सुप्रीम कोर्ट के जज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते कहते हैं उन्हें काम नहीं करने दिया जाता. उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह छह बार सूबे के मुख्‍यमंत्री बने और कहते है कि गलतियों से सीखना चाहिए. लेकिन दूसरी और मोदी गलतियों को पहचानते ही नही है.

रोजगार के मुद्दे पर राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी बेरोजगारी पर कुछ नहीं बोलते हैं. किसान के मुद्दे पर भी वे चुप रहते हैं. कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि टीवी इंटरव्यू में पीएम मोदी पढ़कर जवाब देते हैं. मोदी जी कहते हैं कि बादलों में रडार नहीं पकड़ता है.

बादल वाले बयान पर तंज उन्होंने कहा कि वायुसेना के जो जानकार है उनकी मोदी नहीं सुनते हैं. कहते हैं की बादलों में रडार काम नहीं करता है. यदि बादलों में रडार काम नहीं करता है तो बादलों के ऊपर उड़ने वाले जहाजों को कैसे कंट्रोल किया जाता है. पीएम मोदी के डिजीटल कैमरे वाले बयान को लेकर भी कांग्रेस अध्‍यक्ष ने कटाक्ष किया और कहा कि अब लोग पीएम मोदी से डिजीटल कैमरे को लेकर सवाल करते हैं और हंसते हैं.

सोलन के पुलिस लाइन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए जो भी मन में आता है और जहां भी जाते है वहां अलग-अलग बाते करते हुए पीएम मोदी नजर आते हैं. वे इधर-उधर की बातें करते हैं और काम की बात भूल जाते हैं. मोदी कहते है मैं आम पेड़ पर चढ़कर आम उतार कर खाता हूं.

Next Article

Exit mobile version