लोस चुनाव : 110 महिला प्रत्याशियों पर आपराधिक मुकदमे, तो 665 हैं करोड़पति

नई दिल्‍ली : चुनाव सुधार के लिए काम करने वाली गैर सरकारी संगठन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) और नेशनल इलेक्शन वॉच ने लोकसभा चुनाव 2019 के मैदान में उतरी 724 में से 716 महिला प्रत्याशियों के हलफनामों का विश्लेषण किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, चुनाव के तीसरे चरण में महिला उम्मीदवारों की सबसे अधिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2019 4:13 AM

नई दिल्‍ली : चुनाव सुधार के लिए काम करने वाली गैर सरकारी संगठन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) और नेशनल इलेक्शन वॉच ने लोकसभा चुनाव 2019 के मैदान में उतरी 724 में से 716 महिला प्रत्याशियों के हलफनामों का विश्लेषण किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, चुनाव के तीसरे चरण में महिला उम्मीदवारों की सबसे अधिक भागीदारी देखी गयी.

चुनाव लड़ रहीं 716 महिला प्रत्याशियों में से 110 उम्मीदवारों पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. 2014 के चुनाव में यह संख्या 87 थी. वहीं, करोड़पति महिला उम्मीदवारों की संख्या 665 रही.चुनावी मैदान में उतरी 716 प्रत्याशियों में से 11 फीसदी यानी कि 78 उम्मीदवारों पर तो गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. 2014 चुनाव में यह संख्या 51 थी. इनमें से दो उम्मीदवारों पर अपराध साबित हो चुका है. चार पर हत्या के आरोप हैं. 16 उम्मीदवारों पर हत्या के प्रयास का आरोप है.
करोड़पति महिला उम्मीदवारों को टिकट देने के मामले में भाजपा और कांग्रेस दोनों बराबर हैं. कांग्रेस से 44 और भाजपा के 44 महिला उम्मीदवारों ने अपने करोड़पति होने की जानकारी दी है. तृणमूल इस मामले में तीसरे नंबर पर है.
51 महिला उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मुकदमे
02 पर साबित हो चुका है अपराध
04 पर हत्या के आरोप
16 पर हत्या के प्रयास का आरोप
14 महिला उम्मीदवारों पर महिला के खिलाफ अपराध के आरोप
सबसे ज्यादा आपराधिक मुकदमे भाजपा की महिला उम्मीदवारों पर
पार्टी उम्मीदवार अपराध गंभीर अपराध
भाजपा 53 18 13
कांग्रेस 70 14 10
बसपा 24 02 02
तृणमूल 23 06 04
निर्दलीय 222 22 21
3% बढ़ गयी करोड़पति महिला प्रत्यािशयों की संख्या
तीन सबसे अमीर महिला प्रत्याशी
हेमामालिनी, भाजपा
250 करोड़
डीए सत्या प्रभा टीडीपी
220 करोड़
हरसिमरत कौर शिअद
217 करोड़

Next Article

Exit mobile version