नयी दिल्ली : अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि पता नहीं वे क्या कहना चाहते हैं. हर किसी को अपनी मर्जी से वोट देने का अधिकार है, वे चाहे जिस पार्टी को वोट देना चाहें दे सकते हैं.
Sheila Dikshit on Delhi CM's reported remark 'Muslim votes shifted to Congress in Delhi at last moment': Don't know what is he trying to say. Everyone has a right to vote whichever party he/she wants to vote. People of Delhi did not understand nor liked his governance model pic.twitter.com/SNDuOpr2s0
— ANI (@ANI) May 18, 2019
दिल्ली की जनता ना तो उनकी शासन व्यवस्था को समझती है और ना ही उसे पसंद करती है. गौरतलब है कि दिल्ली के मुध्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि मुस्लिम मतदाताओं का वोट अंतिम समय में कांग्रेस की ओर शिफ्ट हो जाता है.