अलवर दुष्कर्म मामले में पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल किया
अलवर : पुलिस ने थानागाजी सामूहिक दुष्कर्म मामले में आरोप पत्र शनिवार को दाखिल कर दिया. पुलिस ने यहां एक स्थानीय अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल ने बताया, ‘‘आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया है.’ इस मामले में इंद्राज, अशोक, छोटेलाल, महेश व हंसराज के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म व एससी-एसटी […]
अलवर : पुलिस ने थानागाजी सामूहिक दुष्कर्म मामले में आरोप पत्र शनिवार को दाखिल कर दिया. पुलिस ने यहां एक स्थानीय अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल ने बताया, ‘‘आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया है.’ इस मामले में इंद्राज, अशोक, छोटेलाल, महेश व हंसराज के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म व एससी-एसटी कानून के तहत मामला दर्ज है जबकि मुकेश गुर्जर के खिलाफ आईटी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Rajasthan: Police today filed chargesheet against six accused in connection with Alwar gangrape case. pic.twitter.com/GnyaaPuYAs
— ANI (@ANI) May 18, 2019
उल्लेखनीय है कि अलवर जिले के थानागाजी थाना क्षेत्र में 26 अप्रैल को अपने पति के साथ मोटर साइकिल पर जा रही एक दलित महिला से पांच लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म कर उसका वीडियो बनाया. मामला दर्ज होने में कथित देरी को लेकर पुलिस व राज्य सरकार की काफी आलोचना हो रही है. पुलिस दुष्कर्म करने के पांचों आरोपियों व वीडियो को सोशल मीडिया पर डालने के एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी वृहस्पतिवार को पीड़ित परिवार से मिले थे.