13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2020 से भारत में बढ़ जायेगी गर्मी, अगले 45 साल तक झेलनी होगी तपिश, होगी पेयजल की समस्या

नेशनल कंटेंट सेलइंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रोपिकल मिटियोरोलॉजी (आइआइटीएम) की एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि भारत में साल 2020 से लू चलने और गर्मी के महीनों की समय सीमा बढ़ने वाली है. दक्षिण भारत के तटीय क्षेत्र जो अब तक हीट वेव से बचते रहे हैं, भी बड़े पैमाने पर प्रभावित […]

नेशनल कंटेंट सेल
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रोपिकल मिटियोरोलॉजी (आइआइटीएम) की एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि भारत में साल 2020 से लू चलने और गर्मी के महीनों की समय सीमा बढ़ने वाली है. दक्षिण भारत के तटीय क्षेत्र जो अब तक हीट वेव से बचते रहे हैं, भी बड़े पैमाने पर प्रभावित होने वाले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा अल नीनो से भिन्न एक मौसम प्रणाली ‘अल निनो मोडोकी’ के विकसित होने से हुआ है. अध्ययन में कहा गया है कि अल नीनो मोडोकी भारत में हीट वेव की वृद्धि के लिए जिम्मेदार हो सकती है. इससे मिट्टी की नमी का क्षय और पृथ्वी से वायुमंडल में गर्मी का स्थानांतरण की घटना के चलते इस प्रभाव में तेजी होगी. इन घटनाओं के साल 2020 और 2064 के बीच होने की संभावना है, जो दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों और तटीय क्षेत्रों को बड़े पैमाने पर प्रभावित करेगी.

‘फ्यूचर प्रोजेक्शन ऑफ हीट वेव्स ओवर इंडिया फ्रॉम सीएमआइपी फाइव मॉडल्स’ नाम की इस रिपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय पत्रिका ‘क्लाइमेट डायनामिक्स’ में प्रकाशित किया गया है. इसमें नौ जलवायु मॉडल की जांच की गयी है, ताकि यह पता किया जा सके कि भारत में गर्मी (हीट-वेव) की प्रचंडता, तीव्रता और अवधि कैसे बढ़ेगी और इसकी गंभीर स्थिति और स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव क्या होंगे.

इस अध्ययन के लिए इस्तेमाल किये गये मॉडल्स में साल 1961-2005 के बीच हीव वेव की 54 घटनाओं की पहचान की गयी है. माना जा रहा है कि साल 2020 से 2064 के बीच में संभवतः हीट वेव की घटनाओं की संख्या बढ़कर 138 तक हो सकती है. इस अध्ययन के वैज्ञानिक पी मुखोपाध्याय ने कहा कि बीते अध्ययनों से पता चला है कि अल-नीनो और हिंद महासागर में समुद्र की सतह की विसंगतियों की वजह से भारत में हीट वेव में परिवर्तन होता है.

बढ़ रहा है तापमान

हीट वेव से बचना होगा मुश्किल

हीट वेव (लू) चलने की समय सीमा में प्रति दशक लगभग 50% की वृद्धि

मध्य और उत्तर-पश्चिमी भारत में गर्म हवा औसतन 4-7 दिन प्रति दशक अधिक चलेगी.

ऐसी होगी स्थिति 2020 से 2064 के बीच

02 हीट वेव औसतन बढेंगे

12-18 दिन बढ़ जायेगा गर्मी का मौसम

मार्च से देश में दिखने लगेगा गर्मी का प्रकोप

गर्म हवाओं से अछूते दक्षिण भारत और तटीय क्षेत्रों में चलेंगे हीट वेव

2019 में ही दिख रहा असर
इसी साल मार्च में महाराष्ट्र के पुणे, महाबलेश्वर, सतारा, मालेगांव, सोलापुर, नासिक और औरंगाबाद में मार्च में ही तापमान 43 डिग्री तक पहुंच गया था.

अप्रैल के अंतिम हफ्ते में स्काइमेट ने बताया कि देश के विदर्भ, मराठवाड़ा, यूपी, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, ओड़िशा और तेलंगाना में हीट वेव चलने की घटनाओं में वृद्धि हुई.

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में विदर्भ, छत्तीसगढ़, आंध्र के तटीय इलाकों, कर्नाटक और तेलंगाना में भीषण गर्मी पड़ेगी और हीट वेव की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी होगी.

इस साल मॉनसून के सामान्य से भी कम रहने की भविष्यवाणी स्काइमेट और भारतीय मौसम विभाग दोनों ही कर चुके हैं.

58 साल पहले भी दिखा था प्रभाव

54 हीट वेव चली थी 1961 और 2005 के बीच भारत में

138 तक हो सकती है 2020 से 2064 के बीच हीट वेव की संख्या

03 से अधिक हीट वेव की घटनाएं औसतन प्रति वर्ष

कई तरह के अल नीनो, अलग-अलग प्रभाव
नॉर्मल अल नीनो: सबसे सामान्य रूप, प्रशांत महासागर के तापमान में होती है एकसमान बढ़ोतरी

कैनोनिक अल नीनो: इसके प्रभाव से समय से पहले बढ़ने लगती है गर्मी, विश्व के कुछ हिस्सों में जाड़े में भी गर्मी देखने को मिली

मोडोकी अल नीनो : अल नीनो का सबसे विलक्षण रूप है मोडोकी अल नीनो , प्रशांत महासागर जरूरत से ज्यादा हो जायेगा गर्म, दूसरे हिस्सों में रहेगी ठंड

बारिश में कमी, होगी पेयजल की समस्या

अल नीनो मोडोकी के प्रभाव के कारण भारत के तटीय इलाकों में गर्मी बढ़ेगी. मॉनसून में कमी आयेगी और देश में बारिश की शुरुआत मध्य जून तक चले जाने की आशंका है. पानी की समस्या से जूझ रहे महाराष्ट्र समेत देश के बड़े हिस्से में लोगों को पेयजल की समस्या से गुजरना पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें