मध्य प्रदेश में चुनाव ड्यूटी पर तैनात दो कर्मचारियों की मौत

भोपालः लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में मध्य प्रदेश में रविवार को हो रहे मतदान में ड्यूटी पर तैनात एक पीठासीन अधिकारी सहित दो कर्मचारियों की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) वी एल कांता राव ने बताया कि आज हो रहे मतदान के लिए चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2019 11:59 AM
भोपालः लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में मध्य प्रदेश में रविवार को हो रहे मतदान में ड्यूटी पर तैनात एक पीठासीन अधिकारी सहित दो कर्मचारियों की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) वी एल कांता राव ने बताया कि आज हो रहे मतदान के लिए चुनाव ड्यूटी पर तैनात दो कर्मचारियों की मौत हो गयी है.
उन्होंने कहा कि संसदीय क्षेत्र देवास के अंतर्गत शाजापुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र 262 के पीठासीन अधिकारी अनिल नेमा की शनिवार रात मतदान केन्द्र पर दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी. राव ने बताया इनके अलावा, संसदीय क्षेत्र धार के अंतर्गत कुक्षी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र 170-जलवट में बीएलओ गारू सिंह चोगड़ की भी रविवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी.
उनकी ड्यूटी आज मतदान केन्द्र की व्यवस्थाओं को लेकर लगाई गयी थी. मध्यप्रदेश की आठ लोकसभा सीटों देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन एवं खंडवा के लिए आज सुबह सात बजे से मतदान जारी है. बता दें कि यूपी गोरखपुर में भी एक पिठासीन अधिकारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई है.

Next Article

Exit mobile version