कर्नाटक: कांग्रेस विधायक के घर के बाहर जोरदार धमाका, एक की मौत
व्यालिकवाल: कर्नाटक के व्यालिकवाल के मुनिरथना में राजराजेशवरी नगर के विधायक के घर के बाहर रविवार सुबह नौ जोरदार धमाका हुआ. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. धमाका इतना जोरदार था कि व्यक्ति के चिथड़े उड़ गये. पुलिस अभी भी मौके पर मौजूद है और जांच जारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार धमाका […]
व्यालिकवाल: कर्नाटक के व्यालिकवाल के मुनिरथना में राजराजेशवरी नगर के विधायक के घर के बाहर रविवार सुबह नौ जोरदार धमाका हुआ. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. धमाका इतना जोरदार था कि व्यक्ति के चिथड़े उड़ गये. पुलिस अभी भी मौके पर मौजूद है और जांच जारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार धमाका मकान के सामने कार पार्किंग में हुआ. मृतक की पहचान वेंकटेश के रूप में हुई है जो मुनिरत्न की घरेलू काम में मदद कर रहा था. अभी तक विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है. एफएसएल की टीम को बुलाया गया है.
#Karnataka: One person has died in an explosion outside the residence of Rajarajeshwari Nagar MLA, Munirathna, in Vyalikaval. Police is present at the spot, probe is underway. pic.twitter.com/EFGCLpMDt9
— ANI (@ANI) May 19, 2019