कर्नाटक: कांग्रेस विधायक के घर के बाहर जोरदार धमाका, एक की मौत

व्यालिकवाल: कर्नाटक के व्यालिकवाल के मुनिरथना में राजराजेशवरी नगर के विधायक के घर के बाहर रविवार सुबह नौ जोरदार धमाका हुआ. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. धमाका इतना जोरदार था कि व्यक्ति के चिथड़े उड़ गये. पुलिस अभी भी मौके पर मौजूद है और जांच जारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार धमाका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2019 12:33 PM
व्यालिकवाल: कर्नाटक के व्यालिकवाल के मुनिरथना में राजराजेशवरी नगर के विधायक के घर के बाहर रविवार सुबह नौ जोरदार धमाका हुआ. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. धमाका इतना जोरदार था कि व्यक्ति के चिथड़े उड़ गये. पुलिस अभी भी मौके पर मौजूद है और जांच जारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार धमाका मकान के सामने कार पार्किंग में हुआ. मृतक की पहचान वेंकटेश के रूप में हुई है जो मुनिरत्न की घरेलू काम में मदद कर रहा था. अभी तक विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है. एफएसएल की टीम को बुलाया गया है.

Next Article

Exit mobile version