चुनाव में अहम भूमिका निभाने के लिए राहुल गांधी ने की महिलाओं की प्रशंसा
नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आम चुनावों में अहम भूमिका निभाने के लिए महिलाओं की आज प्रशंसा की और कहा कि ‘‘माताओं और बहनों’ की आवाजें सुनी जानी चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 918 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करने के लिए 59 सीटों पर लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में मतदान […]
नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आम चुनावों में अहम भूमिका निभाने के लिए महिलाओं की आज प्रशंसा की और कहा कि ‘‘माताओं और बहनों’ की आवाजें सुनी जानी चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 918 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करने के लिए 59 सीटों पर लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में मतदान शुरू होने के बाद यह अपील की गयी. मोदी उत्तर प्रदेश में वाराणसी सीट से दोबारा चुनाव मैदान में हैं.
गांधी ने कहा, ‘‘आज मतदान का सातवां और अंतिम चरण है. हमारी माताओं और बहनों ने इन चुनावों में अहम भूमिका निभाई है ना केवल उम्मीदवारों के तौर पर बल्कि प्रतिबद्ध मतदाताओं के तौर पर जिनकी आवाजें सुनी जानी चाहिए. मैं उन सभी को सलाम करता हूं.’ इससे पहले कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘देश को उदार और प्रगतिशील बनाने के लिए आम चुनाव के अंतिम चरण में मतदान करें.’ उन्होंने कहा, ‘‘एक वोट देश के युवाओं के भविष्य को सशक्त बनाएगा. एक वोट किसानों को कर्ज माफी की ओर ले जाएगा. एक वोट छोटे कारोबारियों को मुनाफे की ओर ले जाएगा. एक वोट वंचितों को ‘न्याय’ दिलाएगा.’