दो प्रतिशत पादरियों पर बाल यौन हिंसा का आरोप:पोप
नयी दिल्ली : ईसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरु पोप फ्रांसिस ने बाल यौन हिंसा को लेकर एक विवादित बयान दिया है. पोप ने कहा है कि कैथोलिक चर्च के पादरियों में बाल यौन शोषण की बढ़ती प्रवृत्ति अधिक है. उन्होंने बताया कि लगभग दो प्रतिशत पादरियों पर इस तरह के आरोप हैं. उन्होंने इसके लिए […]
नयी दिल्ली : ईसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरु पोप फ्रांसिस ने बाल यौन हिंसा को लेकर एक विवादित बयान दिया है. पोप ने कहा है कि कैथोलिक चर्च के पादरियों में बाल यौन शोषण की बढ़ती प्रवृत्ति अधिक है. उन्होंने बताया कि लगभग दो प्रतिशत पादरियों पर इस तरह के आरोप हैं. उन्होंने इसके लिए पादरियों के अविवाहित होने को कारण बताया.
पोप ने कहा कि बाल यौन हिंसा एक बड़ी समस्या है, इसे रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत है. उन्होंने पादरियों की शादी का भी जिक्र किया. पोप ने कहा कि पादरियों में बढ़ती बाल यौन हिंसा को रोकने के लिए उनकी शादी करने की मंजूरी दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि शादीशुदा पादरियों के लिए भी चर्च के दरवाजे खुलने चाहिए.
पोप फ्रांसिस ने एक साक्षात्कार में कहा कि बाल यौन हिंसा को बरदास्त नहीं किया जा सकता है और इसे रोकने की दिशा में कारगर कदम उठाये जाने की जरूरत है. उन्होंने बाल यौन हिंसा की तुलना कुष्ठरोग से की.