लोकसभा चुनाव : एग्जिट पोल का दावा- इस बार फिर मोदी सरकार, पांच सर्वे में NDA को 300 से ज्यादा सीटें
नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2019 के लिए जनता ने अपना मत दे दिया है. रविवार को अंतिम चरण के चुनाव के बाद विभिन्न एजेंसियों द्वारा करवाये गये एग्जिट पोल के मुताबिक नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार की एक बार फिर वापसी हो रही है. करीब पांच एग्जिट पोल में एनडीए को 300 […]
नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2019 के लिए जनता ने अपना मत दे दिया है. रविवार को अंतिम चरण के चुनाव के बाद विभिन्न एजेंसियों द्वारा करवाये गये एग्जिट पोल के मुताबिक नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार की एक बार फिर वापसी हो रही है. करीब पांच एग्जिट पोल में एनडीए को 300 से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान है.
वहीं, कांग्रेस नेतृत्व वाले यूपीए को 130 के आसपास सीटें मिल सकती हैं. 2014 में एनडीए को 336, यूपीए को 60 और अन्य को 147 सीटें मिली थीं. लोकसभा की 542 सीटों पर हुए चुनाव में बहुमत के लिए 272 सीटें चाहिए. वैसे केंद्र में किसकी सरकार बनेगी, यह तो 23 मई को ही स्पष्ट होगा, जब नतीजों की आधिकारिक घोषणा होगी.
टाइम्स नाऊ चैनल पर प्रसारित दो एक्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 296 से 306 सीटें मिलने की संभावना है, जबकि यूपीए को 126 से 132 सीटें मिल सकती हैं. सी-वोटर-रिपब्लिक के सर्वे के मुताबिक एनडीए को 287 और यूपीए को 128 सीटें मिलने की संभावना है.
हालांकि, नेक्सा-न्यूज एक्स ने एनडीए को बहुमत से कम 242 सीटें मिलने की संभावना जतायी है. इसने यूपीए को 164 सीटें दी हैं. न्यूज 18 पर आये सर्वे के मुताबिक, एनडीए को 292 से 312 सीटें मिलेंगी, जबकि यूपीए को 62 से 72 सीटें मिलने की संभावना है.
नीलसन के पोल में भी एनडीए को 277 सीटें मिलती दिख रही है, जो बहुमत से पांच ज्यादा है. यूपीए को 130 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि अन्य को 137 सीटें मिलती दिख रही हैं.
कई एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन भाजपा को कड़ी टक्कर दे रहा है. कुछ एग्जिट पोल के अनुसार भाजपा को 40 के आसपास सीटें मिल सकती हैं. 2014 में भाजपा को 80 में से 73 सीटें मिली थीं. हालांकि, ओड़िशा व पश्चिम बंगाल में भाजपा की सीटें बढ़ने का अनुमान है.
इस तरह यूपी में हुए नुकसान की भरपाई पार्टी इन दोनों राज्यों से कर सकती है. लोकसभा चुनाव के लिए सात चरणों में मतदान 11 अप्रैल से 19 मई तक चला.
मिशन 2019 23 मई को आयेंगे नतीजे, 542 सीटों पर हुए चुनाव, बहुमत के िलए चाहिए 272 सीटें
भाजपा+ 339-365
कांग्रेस+ 77-108
अन्य 69-95
इंिडया टुडे-एिक्सस माय इंिडया
टाइम्स नाउ-वीएमआर
भाजपा+ 306
कांग्रेस+ 132
अन्य 104
रिपब्लिक- सी वोटर
भाजपा+ 287
कांग्रेस+ 128
अन्य 127
एबीपी-नीलसन
भाजपा+ 277
कांग्रेस+ 130
अन्य 135
मोदी ने किये बदरीनाथ के दर्शन
शनिवार की दोपहर करीब दो बजे केदारनाथ मंदिर के निकट पहाड़ में बनी गुफा के अंदर गये पीएम नरेंद्र मोदी रविवार की सुबह सात बजे बाहर निकले. इसके बाद हेलीकाॅप्टर से बदरीनाथ पहुंचे. यहां उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में बीस मिनट तक भगवान नारायण की पूजा की.
बंगाल, ओड़िशा व यूपी में 143 सीटें, यहां मोदी ने की थीं 40% रैलियां
पश्चिम बंगाल: दहाई अंक में पहुंच सकती है भाजपा
पश्चिम बंगाल से भाजपा को अच्छी खबर मिल सकती है. अमूमन सभी एग्जिट पोल में बंगाल में भाजपा को कम से कम 10 सीटें मिलीं हैं. 42 सीटों वाले इस राज्य में तृणमूल कांग्रेस को 25 से 30 सीटें मिलने का अनुमान है. 2014 में भाजपा को दो सीटें मिलीं थीं.
उत्तर प्रदेश : महागठबंधन संग हुई कड़ी टक्कर
कई एग्जिट पोल में यूपी में भाजपा व महागठबंधन के बीच कड़ी टक्कर की बात कही गयी है. 2014 में भाजपा ने राज्य में 80 में से 73 सीटें जीती थीं. इस बार एग्जिट पोल्स में उसे न्यूनतम 22 और अधिकतम 68 सीटें दी गयी हैं.
ओड़िशा : भाजपा को हो सकता है यहां फायदा
एग्जिट पोल के मुताबिक ओड़िशा में सत्ता पर काबिज बीजद को मोदी-शाह की रणनीति नुकसान पहुंचाती हुई दिख रही है. 21 सीटों वाले इस राज्य में भाजपा को अाठ से बारह सीटें मिल सकती हैं. 2014 के चुनाव में बीजद ने 20 सीटें जीती थीं.
बिहार : एनडीए को 30 से ज्यादा सीटें
2014 लोकसभा चुनाव में बिहार में एनडीए को मोदी लहर के कारण 31 सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस को दो और राजद के खाते में चार सीटें गयी थीं. इस बार राजद के नेतृत्व में कांग्रेस, आरएलएसपी, वीआइपी और हम को मिलाकर महागठबंधन बना है. दूसरी ओर जदयू अब एनडीए में शामिल है.
इस बार के ज्यादातर एग्जिट पोल में एनडीए को 30 से ज्यादा सीटें दिखायी जा रही हैं. टाइम्स नाऊ-वीएमआर एनडीए को 30 सीटें, जबकि महागठबंधन को 10 सीटें दिखा रहा है. वहीं, एबीपी-नील्सन ने बिहार में एनडीए को 34 सीटें, जबकि महागठबंधन को छह सीटें मिलने का अनुमान जताया है.
आजतक-एक्सिस का पोल तो यहां एनडीए को 38 से 40 सीटें, जबकि महागठबंधन दो सीटें मिलने की बात कर रहा है.
झारखंड : यहां मिल रही कड़ी चुनौती
2014 लोकसभा चुनाव मेें झारखंड में एनडीए को मोदी लहर के कारण 12 सीटें मिली थीं, जबकि झामुमो को दो सीटों पर ही संतोष करना पड़ा था. एग्जिट पोल के मुताबिक इस बार एनडीए को थोड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. आजतक-एक्सिस ने यहां एनडीए को 12 से 14 सीटें मिलने का अनुमान जताया है, जबकि यूपीए 0 से 2 सीटें दी हैं.
वहीं न्यूज 24-चाणक्य के मुताबिक एनडीए को यहां 10 सीटें मिल सकती हैं. चार सीटें यूपीए के खाते में जा सकती हैं. टाइम्स नाउ-वीएमआर ने एनडीए को आठ सीटें, जबकि यूपीए को छह सीटें मिलने का अनुमान जताया है. एबीपी-नील्सन के आंकड़े भी यही हैं.