मुंबई के चार लड़के इराक में आतंकी संगठन में शामिल?

नयी दिल्‍ली : मुंबई के चार युवक इराक में आतंकी संगठन में शामिल हो गये हैं? इस खबर का खुलासा एक अंग्रेजी अखबार ने किया है. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्‍सप्रेस के अनुसार मुंबई से सटे कल्‍याण के रहने वाले एक शख्‍स को आशंका है कि उसका बेटा आतंकवादियों के साथ मिल गया है. परिवार वालों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2014 10:58 AM

नयी दिल्‍ली : मुंबई के चार युवक इराक में आतंकी संगठन में शामिल हो गये हैं? इस खबर का खुलासा एक अंग्रेजी अखबार ने किया है. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्‍सप्रेस के अनुसार मुंबई से सटे कल्‍याण के रहने वाले एक शख्‍स को आशंका है कि उसका बेटा आतंकवादियों के साथ मिल गया है.

परिवार वालों की माने तो उनके बेटे ने एक चिट्ठी लिखी है जिसमें उसने कहा कि लड़ाई शुरू हो गयी है और अगली मुलाकात अब जन्‍नत में होगी. मुंबई में रहने वाले डॉक्‍टर दंपत्तियों ने बताया कि उनका बेटा इंजीनियरिंग का छात्र है. इधर इसी तरह से मुंबई ठाणे के रहने वाले तीन और लड़कों के घरवालों को लगता है कि उनका बेटा किसी आतंकी संगठन के लिए काम कर रहा है.

बताया जा रहा है कि चारो लड़कों की उम्र 20 साल के आसपास है. लड़कों के लापता होने की सूचना परिवार वालों ने थाने में दे दी है. साथ ही उनके लिखे चिट्ठी को भी पुलिस के हवाले कर दिया गया है. इधर लड़कों के आतंकी संगठन में शामिल होने की आशंका के मद्देनजर परिवार वालों ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज से मदद की गुहार लगाया है. घरवालों की इच्‍छा है कि सरकार इस मामले में जल्‍द से कोई कार्रवाई कर उनके बेटों को आतंकियों के चंगुल से छुड़ाए और आतंकियों को बठोर सजा दे.

Next Article

Exit mobile version