चेन्नई : तिरुचिरापल्ली से सिंगापुर जा रहा एक निजी विमानन कंपनी का विमान इंजन में से ‘चिंगारी’ निकलने के बाद सोमवार को चेन्नई हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतरा. अधिकारियों ने बताया कि विमान हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतरा. इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ और सभी 170 यात्री सुरक्षित विमान से बाहर निकाल लिया गया.
उन्होंने बताया कि विमान जब भारतीय हवाई क्षेत्र में था, तो पायलट को विमान में से ‘चिंगारी’ निकलती दिखाई दी. पायलट ने आपात स्थिति में उतरने के लिए चेन्नई हवाई अड्डे से संपर्क किया. विमान को उतरने की अनुमति दे दी गयी और दमकल कर्मियों को तैयार रखा गया. यात्रियों को बाद में शहर के होटलों में ठहराया गया. अधिकारियों ने बताया कि तकनीशियन विमान में आयी गड़बड़ी का पता लगा रहे हैं.