Exit Polls से भाजपा में उत्साह, अमित शाह करेंगे ‘डिनर पर Diplomacy’ एनडीए नेताओं को भेजा न्यौता
नयी दिल्ली : एग्जिट पोल के नतीजे आने बाद सत्ता पक्ष में उत्साह है और उन्हें यह उम्मीद जगी है कि देश में वे दोबारा सरकार बनाने में सफल हो सकते हैं. इसी उत्साह में आगे की रणनीति बनाने के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने एनडीए नेताओं को कल रात्रिभोज के लिए बुलाया है. […]
नयी दिल्ली : एग्जिट पोल के नतीजे आने बाद सत्ता पक्ष में उत्साह है और उन्हें यह उम्मीद जगी है कि देश में वे दोबारा सरकार बनाने में सफल हो सकते हैं. इसी उत्साह में आगे की रणनीति बनाने के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने एनडीए नेताओं को कल रात्रिभोज के लिए बुलाया है. सूत्रों के हवाले से यह जानकारी भी मिली है कि कल केंद्रीय कैबिनेट की बैठक भी होगी.
Sources: Union Council of Ministers likely to meet tomorrow; BJP President Amit Shah to host a dinner for NDA leaders tomorrow pic.twitter.com/kyPAHAf3U2
— ANI (@ANI) May 20, 2019
एग्जिट पोल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि यह पोल सच्चाई के करीब और मुझे पूरी उम्मीद है कि चुनाव परिणाम इससे भी बेहतर होंगे. मीडिया से बात करते हुए रामविलास पासवान ने उम्मीद जतायी कि चिराग पासवान को मंत्रिपरिषद में जगह मिल सकती है.
Ram Madhav, BJP: Mahagathbandhan had failed even before election began, many parties tried to create a mahagathbandhan but failed to do so in even a single state. Post polling, they tried again but what couldn't happen before the poll, I don't think will happen after the poll. pic.twitter.com/q2e1HXVbYh
— ANI (@ANI) May 20, 2019
वहीं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने कहा है कि भाजपा के खिलाफ बने महागठबंधन फेल हो गये हैं. चुनाव से पहले इसके लिए बहुत प्रयास किया गया. एक राज्य में भी महागठबंधन सफल नहीं हो पाया, ना तो चुनाव से पहले और ना ही चुनाव के बाद. अब भी प्रयास हो रहा है, मुझे नहीं लगता कि वे सफल हो पायेंगे.