दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर को पीट-पीटकर मार डाला
नयी दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. बीती रात दिल्ली के शाहदरा इलाके में बदमाशों ने एक पुलिस सब इंस्पेक्टर को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. सब-इंस्पेक्टर की पहचान राजकुमार के रूप में हुई है. उनके परिवार का कहना है कि रात में ड्यूटी से घर लौटने के बाद उन्होंने […]
नयी दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. बीती रात दिल्ली के शाहदरा इलाके में बदमाशों ने एक पुलिस सब इंस्पेक्टर को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. सब-इंस्पेक्टर की पहचान राजकुमार के रूप में हुई है. उनके परिवार का कहना है कि रात में ड्यूटी से घर लौटने के बाद उन्होंने खाना खाया. खाना खाकर रात में वह घर से बाहर टहलने निकले थे कि उनका सामना कुछ बदमाशों से हो गया, जिनसे उनकी झड़प हो गयी. इस झगड़े की वजह थी इलाके में लगा पुलिस का स्थायी पिकेट, जहां शराब तस्कर रहते थे.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है. पहले आरोप शराब तस्करों से झगड़े का जरूर लग रहा था लेकिन अब पुलिस ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में कहा है कि वह शराब तस्कर नहीं बल्कि स्थानीय युवक ही हैं.