पश्चिम त्रिपुरा में विधायक के खिलाफ रेप और धोखाधड़ी का केस दर्ज
अगरतला : पश्चिम त्रिपुरा जिले में आईपीएफटी के एक विधायक के खिलाफ एक महिला से शादी का वादा करके उसे धोखा देने और उससे दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. विधायक धनंजय त्रिपुरा ने हालांकि कहा कि उन्हें मामले में ‘‘फंसाया’ गया है और विपक्षी […]
अगरतला : पश्चिम त्रिपुरा जिले में आईपीएफटी के एक विधायक के खिलाफ एक महिला से शादी का वादा करके उसे धोखा देने और उससे दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. विधायक धनंजय त्रिपुरा ने हालांकि कहा कि उन्हें मामले में ‘‘फंसाया’ गया है और विपक्षी दल उनकी ‘‘छवि खराब करने’ की कोशिश कर रहे हैं.
महिला ने अपनी शिकायत ने कहा कि वह रिमावैली विधानसभा क्षेत्र से विधायक धनंजय से ‘सामाजिक रूप से जुड़ी’ थी. अधिकारी ने कहा, ‘‘शिकायतकर्ता ने कहा कि वह विधायक के साथ रिश्ते में थी. उसने यह भी कहा कि आरोपी के उसके साथ अंतरंग संबंध थे, लेकिन बाद में विधायक ने विवाह करने से इनकार कर दिया. विधायक के खिलाफ महिला से दुष्कर्म करने और उसे धोखा देने का मामला दर्ज किया गया है. हमने अगरतला में महिला पुलिस थाने को शिकायत बढ़ा दी है.’ पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) पुनीत रस्तोगी ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
उन्होंने कहा कि पुलिस को विधायक धनंजय त्रिपुरा के खिलाफ शिकायत मिली थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है और शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. विधायक ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि वह आवश्यकता पड़ने पर उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे. इंडीजीनियस पीपल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के प्रवक्ता मंगल देबबर्मा ने कहा, ‘‘मैंने हमारे एक विधायक के खिलाफ दर्ज शिकायत के बारे में सुना है, लेकिन इस पर टिप्पणी करने के लिए मेरे पास इसकी विस्तृत जानकारी नहीं है.’