12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम केजरीवाल ने कहा – दिल्ली वालों की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा, जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में एक पुलिस उप-निरीक्षक की एक संदिग्ध द्वारा हत्या किये जाने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि जब शहर में पुलिस अधिकारी ही सुरक्षित नहीं है, तो दिल्लीवासियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा? केजरीवाल ने ट्वीट किया कि विवेक विहार में कल रात […]

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में एक पुलिस उप-निरीक्षक की एक संदिग्ध द्वारा हत्या किये जाने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि जब शहर में पुलिस अधिकारी ही सुरक्षित नहीं है, तो दिल्लीवासियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा? केजरीवाल ने ट्वीट किया कि विवेक विहार में कल रात दिल्ली पुलिस के उप-निरीक्षक की हत्या की खबर बेहद चौंकानें वाली है. दिल्लीवासियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा, जब पुलिस खुद ही सुरक्षित नहीं है? भगवान राजकुमार जी के परिवार को हिम्मत दे.

इसे भी देखें : AAP vs BJP : केजरीवाल ने जतायी अपनी हत्या की आशंका, भाजपा ने ऐसे बोला हमला

पुलिस ने बताया कि शाहदरा के विवेक विहार में पुलिस अधिकारी रविवार की रात आरोपी की अपने मोबाइल में वीडिया बना रहा था, जब उसने उस पर हमला कर दिया, जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया था. पुलिस के अनुसार, भादंवि के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत विवेक विहार पुलिस थाने में आरोपी विजय उर्फ भूरी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि भूरी की आपराधिक पृष्ठभूमि है. उन्होंने बताया कि अधिकारी इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि हमले में अन्य लोग भी शामिल थे या नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें