भारत पर पाक पोलियो वायरस का खतरा!
नयी दिल्ली : भारत को अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान से पोलियो को लेकर भी खतरा है. पोलियो वैक्सीन बनाने वाली दुनिया की एक बड़ी कंपनी ने भारत के लिए चेतावनी जारी की है. इस कंपनी के अनुसार पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर पोलियो वायरस मौजूद हैं, जिससे भारत जैसे पड़ोसी देशों को इससे खतरा हो […]
नयी दिल्ली : भारत को अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान से पोलियो को लेकर भी खतरा है. पोलियो वैक्सीन बनाने वाली दुनिया की एक बड़ी कंपनी ने भारत के लिए चेतावनी जारी की है. इस कंपनी के अनुसार पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर पोलियो वायरस मौजूद हैं, जिससे भारत जैसे पड़ोसी देशों को इससे खतरा हो सकता है.
कंपनी ने आगाह किया है कि पाकिस्तान में पोलियो को लेकर हालात चिंताजनक बनी हुई है. स्थिति और भी बिगड़ती नजर आ रही है. चिकित्सा विशेषज्ञ एम्मानुल विडोर ने बताया कि पाकिस्तान में पोलियो को लेकर बेहद स्थिति खराब है और राजनीतिक अशांति को देखते हुए टीकाकरण बेहद मुश्किल हो गयी है.
गौरतलब हो कि भारत में पिछले तीन सालों में पोलियो का कोई भी मामला सामने नहीं आया है. और इसके मद्देनजर देश को पोलियो मुक्त घोषित किया गया है. सूत्रों के हवाले से खबर है पाकिस्तान में अब भी पोलियो के टीकाकरण को लेकर जागरूक्ता नहीं देखा जा रहा है. इसके पीछे आतंकी संघर्ष को भी जिम्मेवार बताया जा रहा है.