राष्ट्रपति कल देंगे गांधी शांति पुरस्कार

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी मंगलवार को सुप्रसिद्ध पर्यावरणविद् और समाजसेवी चंडी प्रसाद भट्ट (80) को 2013 का प्रतिष्ठित गांधी शांति पुरस्कार प्रदान करेंगे. गांधी शांति पुरस्कार की स्थापना भारत सरकार ने 1995 में महात्मा गांधी की 125वीं जयंती पर की थी. यह पुरस्कार हर साल किसी व्यक्ति या संस्थान को अहिंसा और अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2014 9:23 PM
नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी मंगलवार को सुप्रसिद्ध पर्यावरणविद् और समाजसेवी चंडी प्रसाद भट्ट (80) को 2013 का प्रतिष्ठित गांधी शांति पुरस्कार प्रदान करेंगे. गांधी शांति पुरस्कार की स्थापना भारत सरकार ने 1995 में महात्मा गांधी की 125वीं जयंती पर की थी.
यह पुरस्कार हर साल किसी व्यक्ति या संस्थान को अहिंसा और अन्य गांधीवादी सिद्धांतों पर चलते हुए सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक बदलाव लाने में उनके योगदान के लिए दिया जाता है. पुरस्कार के तहत एक फलक, एक प्रशस्ति पत्र और एक करोड़ रुपये प्रदान किये जाते हैं.
* गांधीवादी पर्यावरणविद और समाजसेवी चंडी प्रसाद को मिलेगा 2013 का गांधी शांति पुरस्कार

Next Article

Exit mobile version