11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी के फिर आने की खबर से पाकिस्तान में मचा हड़कंप, मीडिया में बहस

लोकसभा चुनाव के नतीजे पर पूरी दुनिया निगाहें गड़ाये बैठी है. खासकर, पाकिस्तान में नरेंद्र मोदी के एक बार फिर सत्ता में लौटने की खबरों से हड़कंप मचा हुआ है. एग्जिट पोल के नतीजे के बाद पाक के टीवी चैनलों पर लगातार बहस चल रही है, जिससे पड़ोसी देश की घबराहट को देखा जा सकता […]

लोकसभा चुनाव के नतीजे पर पूरी दुनिया निगाहें गड़ाये बैठी है. खासकर, पाकिस्तान में नरेंद्र मोदी के एक बार फिर सत्ता में लौटने की खबरों से हड़कंप मचा हुआ है. एग्जिट पोल के नतीजे के बाद पाक के टीवी चैनलों पर लगातार बहस चल रही है, जिससे पड़ोसी देश की घबराहट को देखा जा सकता है. पाकिस्तान के लोग कह रहे हैं कि पहले भारत में चुनाव महंगाई, भ्रष्टाचार, विकास, गोरक्षा, सुरक्षा आदि मुद्दों पर लड़े जा रहे थे, लेकिन अचानक ही पुलवामा हमले के बाद चुनाव बदल गया.

पूरा चुनाव अब पाकिस्तान के खिलाफ चला गया है. इस वक्त हम भी अलर्ट पर हैं और वे भी. हम समझ रहे थे कि ये चुनाव के दौरान भी हम पर हमला करेंगे और उसकी वजह से हमने अभी भी अलर्ट रखा है. यदि मोदी को पांच साल और मिल गये तो उन्होंने बिलकुल इंडिया का कैरेक्टर ही बदल देना है. हमारे लिए उसका बहुत ज्यादा महत्व और असर है. पाकिस्तान के लोगों की राय अलग-अलग, कुछ मोदी को पाक के लिए विरोधी के रूप में देख रहे हैं, तो कुछ आतंक निवारक के रूप में
एक पाकिस्तानी टीवी चैनल से बात करते हुए लाहौर के शाही आलम ने कहा कि, उनकी (मोदी) सरकार नहीं बननी चाहिए. उन्होंने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की. एक अन्य व्यक्ति एजाज ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि मोदी बहुमत के साथ वापस आयेंगे.
मुझे यकीन है कि उन्हें जनादेश नहीं मिलेगा और यह पाकिस्तान के लिए अच्छा होगा. लंदन में रहने वाले पाकिस्तानी कारोबारी रियाज ने कहा कि पाकिस्तान में रहने वाले लोग विदेशों में रह रहे पाकिस्तानियों से अलग विचार रखते हैं. हमारा विचार है कि मोदी को भारत की सत्ता में वापस आना चाहिए. कम से कम यह पाकिस्तानी धरती से संचालित होने वाले आतंकवादी संगठनों के लिए एक निवारक के रूप में कार्य करेगा और पाकिस्तान सरकार पर हमारी मातृभूमि के लिए आतंकवाद को मिटाने के लिए दबाव डालेगा.
भारत में पिछले 70 सालों में अभी तक ऐसा चुनाव
नहीं हुआ, जो यह चुनाव है : पाकिस्तानी मीडिया
पाक टीवी पर एक विशेषज्ञ ने कहा कि भारत में 70 सालों में अभी तक ऐसा चुनाव नहीं हुआ, जो यह चुनाव है. यह बहुत ही महत्व रखता है हमारे लिए भी और भारत के लिए भी. पाकिस्तानी चैनलों के डिबेट में कहा जा रहा है कि जैसा कि भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में जम्मू-कश्मीर में धारा 370 और 35-ए हटाने की बात कही है,
उससे कश्मीर में माहौल बड़ी तेजी से बदलेगा जिसका असर पाकिस्तान पर भी जरूर पड़ेगा. यदि कश्मीर में हालात बदले तो पाकिस्तान के चरमपंथी संगठन कश्मीर की ओर मूव कर जायेंगे. ऐसी स्थिति में युद्ध जैसे हालात भी पैदा हो सकते हैं.
पाक में भारतीय उच्चायोग मनायेगा ‘जश्न-ए-जम्हूरियत’
पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग ने गुरुवार को इस्लामाबाद में उच्चायोग में ‘जश्न-ए-जम्हूरियत’ नाम से एक कार्यक्रम रखा है. इसमें उच्चायोग की ऑडीटोरियम में बड़ी स्क्रीन पर चुनावी परिणाम दिखाये जायेंगे. शाम 7:30 बजे से लॉन में चुनाव परिणाम पर चर्चा और डिनर का कार्यक्रम है.
विदेशी मीडिया में भी मोदी-मोदी
तेज और चतुर मोदी ने लोकप्रिय प्रधानमंत्रियों में से एक बनने के लिए सड़कों पर लड़ाई लड़ी. प्रशंसकों और विरोधियों के बीच कोई रास्ता नहीं बचा है. -द डॉन, पाकिस्तान
समस्याओं को छोड़कर भारत की जनता ने एयर स्ट्राइक के नाम पर एक बार फिर मोदी को वोट दिया है. भारत तेजी से राष्ट्रवाद की तरफ बढ़ रहा है. -गल्फ न्यूज, सऊदी
हिंदू राष्ट्रवादी प्रधानमंत्री मोदी
एक बार फिर चुनाव जीत रहे हैं, लेकिन उन्हें दोबारा सत्ता में आने के लिए अन्य दलों का भी सहारा
लेना पड़ेगा. – इंडिपेंडेंट, बांग्लादेश
मोदी दोबारा चुनाव जीतते हैं, तो वह राष्ट्रीय हितों को आगे रखते हुए चाइना कार्ड खेलने से बचेंगे. चीन-भारत के रिश्ते में कोई बाधा नहीं आयेगी. -ग्लोबल टाइम्स, चीन
2014 से राजनीति पर हावी होने रहने वाले मोदी और पांच साल के लिए एक बार फिर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का नेतृत्व कर सकते हैं.
– वॉल स्ट्रीट जर्नल, अमेरिका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें